Home Top News पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

by Rashmi Rani
0 comment
पीएम मोदी आज धन्वंतरि जयंती पर देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का पीएम मोदी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे.

500 सीटों वाला सेमिनार हॉल का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी दिल्ली में भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे. इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, दवा बनाने के लिए आयुर्वेदिक फार्मेसी, खेल चिकित्सा इकाई, केंद्रीय पुस्तकालय, आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला सेमिनार हॉल शामिल है. इतना ही नहीं पीएम मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में अलग-अलग एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार प्रधानमंत्री करेंगे.

स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम-एबीएचआईएम के तहत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक समेत नई दिल्ली और बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में एम्स में कई सुविधाएं और सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें : Haryana Train Blast : हरियाणा में दौड़ती ट्रेन में अचानक हुआ धमाका, कई यात्री घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?