Home Latest News & Updates उत्तराखंड में आज से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू, जानिए क्या है इसकी खासियत

उत्तराखंड में आज से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू, जानिए क्या है इसकी खासियत

by Rashmi Rani
0 comment
उत्तराखंड में आज से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू, जानिए क्या है इसकी खासियत

Helicopter Ambulance: उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर मंगलवार से हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है.

Helicopter Ambulance: उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर मंगलवार से हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है. इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से अति गंभीर रूप से घायल को एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे.

नि:शुल्क होगी हेली एंबुलेंस सेवा

यह देश की पहली हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा होगी. बता दें कि संजीवनी योजना के अतंर्गत इस सेवा को संचालित किया जाएगा और यह सेवा नि:शुल्क होगी. इसके लिए टाल-फ्री नंबर भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इसका लाभ समस्त उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा. राज्य सरकार ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए एम्स ऋषिकेश और विमानन अधिकारियों के साथ साझेदारी की है. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को अकसर सड़क खराब होने की वजह से समय पर इलाज नहीं मिल पाता है.

एंबुलेंस में होगी यह सुविधा

हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सर्विस में क्रिटिकल मरीज के इलाज के लिए ट्रेंड मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा. हेली एंबुलेंस में वेंटीलेटर सहित सभी आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे. एंबुलेंस में एक समय पर एक ही मरीज को ले जाया जा सकता है.

इस सेवा का नहीं कर पाएगा कोई दुरुपयोग

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि इस सेवा का कोई दुरुपयोग न करें इसके लिए भी उपाय किय गए हैं. वास्तविक जरूरतमंद की पहचान के लिए विशेष ढांचा तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सक मरीज की स्थिति को खतरे में पाएंगे तो उनकी सिफारिश पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही उन्हें हेलीकॉप्टर एंबुलेंस मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?