Home Top News पीएम मोदी आज स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल, जानिए क्यों है खास

पीएम मोदी आज स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल, जानिए क्यों है खास

by Rashmi Rani
0 comment
पीएम मोदी आज स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल, जानिए क्यों है यह खास

Swaminarayan Temple : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल पूरे होने पर इसकी वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे.

Swaminarayan Temple : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200 साल पूरे होने पर इसकी वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे से शुरू होगा.

कई दशकों से लोगों के लिए कर रहा काम

श्री स्वामीनारायण मंदिर का न केवल धर्म के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. पीएमओ के बयान के अनुसार यह मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक जीवन में सुधार के लिए काम कर रहा है. मंदिर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रहा है. वहीं, स्वामीनारायण मंदिर द्वारा चलाई जाने वाली शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवाएं देश के विकास में अहम योगदान निभा रही है.

मंदिर का विशेष ऐतिहासिक महत्व

इस मंदिर को सद्गुरु ब्रह्मानंद स्वामी और सद्गुरु अक्षरानंद स्वामी ने बनवाया था. इस मंदिर का विशेष ऐतिहासिक महत्व है. इस मंदिर को बेहद ही सुंदर तरीके से बनाया गया है. यह मंदिर कमल के आकार में बना है, जो सभी धर्मों और विचारों के बीच सद्भाव और समर्पण की भावना का प्रतीक है. मंदिर की यह अनूठी संरचना भारतीय संस्कृति और धार्मिकता की झलक दिखाता है. पीएम मोदी का संबोधन मंदिर के अनुयायियों के लिए एक विशेष प्रेरणा होगा, जो समाज के कल्याण में मंदिर की भूमिका को और भी अधिक मजबूती देगा.

यह भी पढ़ें : 10 लाख की सुपारी, स्नैप चैट पर बिश्नोई से बात; जानें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शिवा ने क्या खोले राज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?