15 February 2024
जेपी नड्डा ने गठित की 6 सांसदों की समिति
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सांसदों की छह सदस्यीय एक समिति गठित की है। जो 16 फरवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली का दौरा करेगी। संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से TMC नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान मे कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक, अन्नपूर्णा देवी, सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा के सदस्य बृजलाल समिति को हिस्सा बनाया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ये डेलिगेशन शुक्रवार को संदेशखाली जाएगा।
बीजेपी का कहना है कि यौन शोषण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बीजेपी का दावा है कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया है कि उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली को लेकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ उचित कदम उठा रही है।
आपको बता दें कि संदेशखाली की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि फरार TMC नेता शाहजहां को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं पिछले महीने ED की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी। जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इस हमले के बाद से ही शाहजहां फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार
