Home Latest News & Updates UP में मौनी अमावस्या के बाद होगी झमाझम बारिश, तापमान में आएगी गिरावट; IMD ने जारी किया अलर्ट

UP में मौनी अमावस्या के बाद होगी झमाझम बारिश, तापमान में आएगी गिरावट; IMD ने जारी किया अलर्ट

by Live Times
0 comment
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है. ऐसे में आज कई जिलों में कोहरा ना के बराबर रहा. मौसम विभाग की मानें तो 28 से 30 जनवरी तक यूपी में मौसम साफ रहने वाला है.

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठीक-ठाक ठंड पड़ रही है. हालांकि, आज कई जिलों में कोहरा ना के बराबर रहा. मौसम विभाग की मानें तो 28 से 30 जनवरी तक यूपी में मौसम साफ रहने वाला है.

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है. 32 जिलों में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 100 मीटर तक ही रह गई. बता दें कि 25-30 किलोमीटर की स्पीड से बर्फीली हवाएं चल रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 31 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है. कई जिलों में बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही घने कोहरे का असर भी बरकरार रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो तराई बेल्ट में कहीं-कहीं घने से अत्यधिक घना कोहरा छाने वाला है. वहीं, आज लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत 17 जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

मौसम विभाग का जारी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान दोनों हिस्सों के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं घने से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना है. मंगलवार को गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की उम्मीद है. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

फिर शुरू होगा बारिश का दौर

यूपी में लगातार मौसम में उलटफेर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. बता दें कि यूपी के कई जिलों में मौनी अमावस्या के बाद से यानी 31 जनवरी से बारिश का सिलसिला शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान तापमान में थोड़ी कमी आएगी. हिमालयी क्षेत्र को एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहे हैं. जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें:सैफ पर हमला करने वाले ने मुंबई पुलिस पर क्यों लगाए गंभीर आरोप? कहा- मुझे न्याय चाहिए, मेरी जिंदगी बर्बाद…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?