Home Top News ACTOR सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, जगी न्याय की उम्मीद, बॉम्बे हाईकोर्ट में 27 को सुनवाई

ACTOR सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, जगी न्याय की उम्मीद, बॉम्बे हाईकोर्ट में 27 को सुनवाई

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput - Live Times

बिहार के लाल और मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है.सुशांत सिंह के परिवार और उनके चाहने वालों के लिए न्याय की उम्मीद बनी है. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट 27 फरवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा.

MUMBAI: बिहार के लाल और मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है.सुशांत सिंह के परिवार और उनके चाहने वालों के लिए न्याय की उम्मीद बनी है. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट 27 फरवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. मौत का सच सामने लाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका ‘सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ ने अपने अध्यक्ष राशिद खान पठान के माध्यम से दायर की है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शुरू से ही सवाल खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है. साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की भी हत्या हुई है. जनहित याचिका में अदालत से CBI को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है. जनहित याचिका में कोर्ट से निवेदन किया गया है कि चूंकि सुशांत सिंह राजपूत का केस पहले से CBI के पास है और दिशा सालियन की मौत का मामला भी इसी केस से जोड़कर देखा जाए, इसलिए ये मामला भी CBI को सौंपा जाए. साथ ही पूरे मामले पर आदित्य ठाकरे से पूछताछ की जाए.

मुंबई स्थित फ्लैट में 14 जून 2020 को मिला था एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव

इस पूरे मामले पर जनहित याचिका दायर करने वाले एडवोकेट निलेश ओझा ने बताया कि कोर्ट के जरिए मशहूर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत का सच सामने लाया जाएगा, जिससे सुशांत सिंह के परिवार और उनके लाखों प्रशंसकों को न्याय मिल सके. मालूम हो कि 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे पर लटका हुआ मिला था.

सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी ‘दिल बेचारा’

‘दिल बेचारा’ सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म जून 2020 में सुशांत के निधन के बाद OTT पर रिलीज हुई थी. सुशांत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी शक की सुई घूमी थी. रिया को उसके भाई के साथ कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ेंः MUMBAI: गबन पर न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक के घर EOW का छापा, हिरासत में

मुंबई से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?