Home Top News हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 जारी, रोशनी नादर दुनिया की टॉप 10 अमीर महिलाओं में शामिल

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 जारी, रोशनी नादर दुनिया की टॉप 10 अमीर महिलाओं में शामिल

by Live Times
0 comment
Hurun Global Rich List 2025

Hurun Global Rich List 2025: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है.

Hurun Global Rich List 2025: हारुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 जारी कर दी है, जिसमें भारत के कई उद्योगपतियों ने महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है. इस सूची में एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर ने नया इतिहास रच दिया है. वह दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. 3.5 लाख करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ वह दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं.

गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा वृद्धि

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. उनकी कुल संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 13 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. इस इजाफे के बाद उनकी कुल संपत्ति 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इस लिस्ट में वह भारत के दूसरे और दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

बता दें कि अडानी ग्रुप का कारोबार रिन्यूएबल एनर्जी, एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. 2024 में गौतम अडानी कुछ समय के लिए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी बने थे.

टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये तक की कमी आई है, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 8.6 लाख करोड़ रुपये रह गई है. इस गिरावट के कारण वह दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गए हैं. हालांकि, वह अब भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

भारत के अन्य अरबपतियों की स्थिति

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में भारत के कई अन्य अरबपतियों ने भी जगह बनाई है:

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिलीप सांघवी – 2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति.

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी – 2.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर.

कुमार मंगलम बिड़ला और साइरस एस पूनावाला – दोनों की संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास है.

ग्लोबल अरबपतियों की संख्या में इजाफा

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में इस साल 71 देशों के 3,442 अरबपतियों को शामिल किया गया है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है. इस लिस्ट में शामिल अरबपतियों की कुल संपत्ति में भी 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें..ट्रंप के टैरिफ का असर ऑटो बाजार पर, टाटा मोटर्स के गिरे शेयर्स; भारत समेत कई देशों के बाजार पर पड़ा प्रभाव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?