Home Top News बीकानेर जेल से राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल को मिली जान से मारने की धमकी, तीन हिरासत में

बीकानेर जेल से राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल को मिली जान से मारने की धमकी, तीन हिरासत में

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bikaner jail

बीकानेर सेंट्रल जेल से एक कैदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Rajasthan: बीकानेर सेंट्रल जेल से एक कैदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. धमकी के बाद जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को शुक्रवार सुबह धमकीभरा एक कॉल आया, जिसके बाद पुलिस ने फोन को ट्रेस किया और इसके बाद बीकानेर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान चलाया गया.

बीकानेर के एसपी ने कहा कि सुबह करीब आठ बजे हमें कंट्रोल रूम से एक कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने कहा कि वह बीकानेर जेल से बोल रहा है और उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. उस फोन कॉल के आधार पर हमने जेल में तलाशी अभियान चलाया, जहां हमने फोन और कॉल के लिए इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड को जब्त कर लिया. कॉल करने वाले की पहचान हो गई है और उससे पूछताछ की जाएगी. आरोपी का नाम आदिल है जो पाली का रहने वाला है.

पहले वह दूसरी जेल में था और अब उसे इस जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी और घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में सीएम को ये तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. ये घटना उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल में बंद कुछ बदमाशों से जान से मारने की धमकी मिलने के दो दिन बाद हुई है. इस मामले में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जुमे की अलविदा नमाज के चलते यूपी समेत कई जगहों की बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रशासन हुआ अलर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?