Best Investment Amid Rising Inflation: बढ़ती महंगाई के बीच लोग निवेश को लेकर अक्सर की कन्फ्यूजन में रहते हैं. किन चीजों पर भरोसा किया जाए और किन चीजों में निवेश करने से बचना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं.
Best Investment Amid Rising Inflation: बढ़ती महंगाई के कारण ज्यादातर लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कमाई कम और ज्यादा खर्च ने लोगों की जेबों का खेल ही बिगाड़ दिया है. ऐसे में अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और आय को बढ़ाने के लिए लोग निवेश की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन बढ़ते महंगाई के चलते इसका असर अर्थव्यवस्था के हर फैक्टर पर पड़ता है फिर चाहे वो खर्च हो या रिटर्न. लेकिन स्मार्ट निवेशकों को यह बात भी मालूम है कि कुछ ऐसे निवेश विकल्प भी हैं जिनमें रिटर्न बढ़ती महंगाई के साथ बढ़ते भी है. ऐसे में इनमें निवेश करने से आपकी आय में थोड़ी वृद्धि हो जाती है. तो बस इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं निवेश के उन विकल्पों के बारे में जो महंगाई के साथ आपको फायदा पहुंचाते हैं.
गोल्ड में निवेश
गोल्ड की बढ़ती कीमतों का असर देशभर में दिखाई दे रहा है. इस असर मांग पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. भारत में सितंबर तिमाही में गोल्ड इन्वेस्टमेंट डिमांड 20 प्रतिशत बढ़कर 91.6 टन और वैल्यू में 67% बढ़कर 10.2 बिलियन डॉलर हो गई. सितंबर में गोल्ड ETF ने 83.63 बिलियन रुपये का रिकॉर्ड मंथली इनफ्लो किया. हालांकि, इस दौरान बढ़ती कीमतों के चलते इसके मांग में गिरावट आई है लेकिन अधिक रिटर्न की उम्मीद में निवेश के नजरिए से इसकी खरीदारी में तेजी आई है. आम तौर पर सोने को महंगाई का खिलाफ एक मजबूत निवेश माना जाता है. लेकिन ये भी देखा गया है कि जब महंगाई बढ़ती है तो सोने का रिटर्न भी बेहतर होता है. ये हमेशा जरूरी नहीं होता है कि गोल्ड महंगाई दर को पीछे छोड़ दे, लेकिन ये नुकसान को कम करने में मदद करता है. वहीं लंबी अवधि में ये आपके निवेश पर महंगाई के असर को भी खत्म कर सकता है.गोल्ड में निवेश के कई तरीके होते हैं.
REITs
भारत में रियल एस्टेट में निवेश अब केवल संपत्ति खरीदने तक ही सीमित नहीं रह गया है. Real Estate Investment Trusts (REITs) के जरिए निवेशक कम पैसे में बड़ी प्रॉपर्टी का पार्ट बनकर नियमित किराए की आय के साथ-साथ पूंजी में भी वृद्धि दर्ज कर सकते हैं. बढ़ती महंगाई की वजह रियल्टी सेक्टर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है, लागत बढ़ने से घरों की कीमतें बढ़ जाती हैं. वहीं किराए में भी बढ़त देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Rates: फिर फिसली गोल्ड और सिल्वर की कीमत, इन शहरों में इतने रुपये के साथ कर रहा है कारोबार
इससे रियल एस्टेट के रिटर्न में वृद्धि होती है, हालांकि मकान या घरों में निवेश के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में निवेशकों के लिए REITs एक बेहतरीन ऑप्शन है. भारत में निवेश करने के लिए पहले से ही तीन प्रमुख REITs लिस्टेड हैं, जिनमें Embassy Office Parks, Mindspace Business Parks, और Brookfield India शामिल हैं.
इक्विटी
बढ़ती महंगाई के बीच लगातार शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में बाजार में निवेश को लेकर आपको बहुत प्लानिंग करने की जरूरत है. कंपनियां अपने मार्जिन को लेकर हमेशा सावधान रहती हैं लेकिन वो महंगाई का बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला तुरंत नहीं लेते हैं. अगर महंगाई का ज्यादा असर बढ़ता है तो कंपनियां कीमतों में बढ़त कर देती है. हालांकि, इससे सेल्स पर असर पड़ने की आशंका बनती है ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच इक्विटी में एक सीमा से ज्यादा एक्सपोजर सही नहीं होता. लेकिन SIP के जरिए निवेश करना ज्यादा बेहतर होता है. साथ ही कारोबार स्टॉक स्पेस्फिक रखना सही होता है. क्योंकि महंगाई का असर अलग-अलग कंपनियों पर अलग अलग तरीके से देखने को मिलता है.
Disclaimer :- यहां पर दी जा रही जानकारी केवल सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. पैसे लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: इन बदलावों के साथ शुरू हुआ नवंबर का महीना, लागू हुए नए रूल्स; आपकी जेब पर सीधा असर
