Home राज्यRajasthan स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच के आदेश

स्कूल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच के आदेश

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Student suicide case

Student suicide case: राजस्थान में जयपुर के एक मशहूर निजी स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में भवन की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई.

Student suicide case: राजस्थान में जयपुर के एक मशहूर निजी स्कूल में छठी कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में भवन की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई. घटना की जांच के लिए गई शिक्षा विभाग की टीम ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने जांच में सहयोग नहीं किया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला है. पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके. मानसरोवर के थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने के बाद छात्रा अमायरा को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए समिति बनाई है. थानाधिकारी लखन खटाना ने कहा कि वास्तविक कारण तो जांच के बाद ही सामने आएगा. कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ सबूत जुटा रहे हैं. घटना की सघन जांच होगी. वह परिवार की इकलौती संतान थी.

जांच टीम से नहीं मिले प्रिंसिपल

मंत्री दिलावर ने कहा कि ऐसा लगता है कि स्कूल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध नहीं थे. दिलावर ने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर जांच करने के निर्देश दिए. हालांकि छह अधिकारियों की टीम को डेढ़ घंटे से अधिक इंतजार करने के बावजूद प्रिंसिपल या प्रबंधन से मिलने नहीं दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राम निवास शर्मा ने कहा कि न तो प्रिंसिपल और न ही स्कूल का कोई प्रतिनिधि हमसे मिला. मुख्य द्वार अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने पर भी कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. अधिकारियों के अनुसार शिक्षा विभाग की टीम अपराह्न तीन बजे स्कूल पहुंची, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. शर्मा ने कहा कि हम गेट पर इंतजार करते रहे और प्रिंसिपल को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन कोई आगे नहीं आया. इस तरह का असहयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि विभाग स्कूल की मान्यता रद्द करने पर विचार कर रहा है.

स्कूल प्रशासन पर सबूत मिटाने का आरोप

मानसरोवर के थानाधिकारी लखन खटाना सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या का मामला है क्योंकि पीड़िता एक शिक्षक के व्यवहार से परेशान थी. जैन ने कहा कि हमने कई छात्रों से बात की है. यह बात सामने आई है कि लड़की एक शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर चौथी मंजिल से कूद गई. दुख की बात है कि स्कूल प्रशासन ने सबूत मिटा दिए और घटनास्थल की सफाई कर दी. उन्होंने कहा कि न तो सरकार और न ही स्कूल सुरक्षा मानकों को गंभीरता से ले रहे हैं. हमारी मांग है कि स्कूलों की विभिन्न समितियों में अभिभावकों को भी शामिल किया जाए और उनके सुझाव भी लिए जाएं.

ये भी पढ़ेंः बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?