Home Business अब और सस्ता मिलेगा iPhone! भारत और अमेरिका मिलकर बदल देगें iPhone बनाने का खेल

अब और सस्ता मिलेगा iPhone! भारत और अमेरिका मिलकर बदल देगें iPhone बनाने का खेल

by Jiya Kaushik
0 comment
iPhone Manufacturing Update

iPhone Manufacturing Update: इस बदलाव से साफ है कि iPhone बनाने में भारत और अमेरिका अब बड़ी भूमिका निभा रहे हैं और चीन की अहमियत धीरे-धीरे कम हो रही है.

iPhone Manufacturing Update: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनियों में से एक Foxconn अब भारत और अमेरिका में iPhone बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है. कंपनी करीब 18920 करोड़ रुपये का निवेश भारत और अमेरिका में करने जा रही है. इस फैसले से चीन की पकड़ iPhone मैन्युफैक्चरिंग में कमजोर होती नजर रही है.

भारत में बढ़ेगा iPhone का प्रोडक्शन

Foxconn भारत में iPhone और इसके हिस्सों का उत्पादन बढ़ाने जा रही है. इसके लिए कंपनी भारत में 12800 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. इससे भारत को ये फायदा होगा की देश में iPhone का निर्माण और एक्सपोर्ट दोनों तेजी से बढ़ेगा.

अमेरिका में डेटा सेंटर बनाने पर फोकस

Foxconn अमेरिका में भी करीब 3100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. ये पैसा एक नई यूनिट बनाने में लगेगा जो डेटा सेंटर और सर्वर बनाने से जुड़ा काम करेगी. इससे Foxconn की टेक्नोलॉजी और मजबूत होगी.

अमेरिका को iPhone एक्सपोर्ट में बड़ा उछाल

भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले iPhone की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. पहले जहां भारत से अमेरिका 50 फीसदी iPhone एक्सपोर्ट होते थे, अब ये आंकड़ा 97 फीसदी तक पहुंच गया है.

Foxconn कर रही है विस्तार

Foxconn अब सिर्फ चीन पर निर्भर नहीं रहना चाहती. कंपनी की 223 फैक्ट्रियां और ऑफिस दुनिया के अलग-अलग देशों में हैं. इनमें से 54 अमेरिका में और 12-12 भारत और यूरोप में हैं. कंपनी वियतनाम और मैक्सिको जैसे देशों में भी अपने प्लांट बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें: SBI नेट बैंकिंग यूजर्स ध्यान दें! हर रोज इस समय हो सकती है दिक्कत, जानें इसके पीछे की वजह

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00