Uttarakhand Accident: यह हादसा सुबह के समय रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ. बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और सीधे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में समा गई.
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. इस भीषण हादसे में बस में सवार 18 यात्रियों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बस में 18 लोग सवार थे, जिनमें से कई के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
करीब 5 लोग बस से गिरे छिटककर बाहर
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ. बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और सीधे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में समा गई. प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान करीब पांच यात्री बस से बाहर छिटक गए, जिसके बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े.
राहत एवं बचाव कार्य जारी
बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें कठिन परिस्थितियों में काम कर रही हैं. अलकनंदा नदी का तेज बहाव और गहराई बचाव कार्य में बड़ी चुनौती बन रही है. अब तक कुछ यात्रियों को नदी से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अभी तक मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, और बस की स्थिति व हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें..दिल्ली में गोगी गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार, चचेरे भाई से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में रखा कदम