इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद वैश्विक राजनीतिक तनाव में कमी और संभावित यूएस-भारत व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती आशावादिता ने इस तेजी को बल दिया.
New Delhi: वैश्विक तनाव में कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शुक्रवार (27 जून) को लगातार चौथे दिन शेयर बाजारों में उछाल रहा. जिसके कारण इक्विटी निवेशक 12.26 लाख करोड़ रुपये अमीर हो गए. शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 प्रतिशत चढ़कर 84,000 के स्तर पर पहुंच गया और 84,058.90 पर बंद हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 333.48 अंक बढ़कर 84,089.35 पर पहुंच गया. पिछले चार दिनों में बेंचमार्क 2,162.11 अंक या 2.64 प्रतिशत उछला है.
हरे निशान पर बंद हुए बेंचमार्क इंडेक्स
इक्विटी में आशावाद को देखते हुए बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चार कारोबारी दिवसों में 12,26,717.72 करोड़ रुपये बढ़कर 4,60,09,217.58 करोड़ रुपये (5.38 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया. बजाज ब्रोकिंग की मार्केट कमेंट्री के अनुसार, शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुए, जिससे सप्ताह का समापन जोरदार बढ़त के साथ हुआ. इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद वैश्विक राजनीतिक तनाव में कमी और संभावित यूएस-भारत व्यापार समझौते को लेकर बढ़ती आशावादिता ने इस तेजी को बल दिया, जिसने प्रमुख मैक्रो टेलविंड के रूप में काम किया. साप्ताहिक आधार पर दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स ने 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की.
एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी
शुक्रवार को 1,760 में गिरावट आई और 154 बीएसई पर अपरिवर्तित रहे. जबकि 2,251 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स पैक से, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा प्रमुख लाभ में रहे. इसके विपरीत ट्रेंट, इटरनल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाइटन पिछड़ गए. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.54 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.38 प्रतिशत की तेजी आई. बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में तेल एवं गैस में 1.21 प्रतिशत, सेवा (1.17 प्रतिशत), बिजली (1.14 प्रतिशत), कमोडिटी (1.11 प्रतिशत), ऊर्जा (1.10 प्रतिशत), उपयोगिता (0.99 प्रतिशत) और दूरसंचार (0.90 प्रतिशत) में तेजी आई.
ये भी पढ़ेंः अब और सस्ता मिलेगा iPhone! भारत और अमेरिका मिलकर बदल देगें iPhone बनाने का खेल