Rohit Sharma News : टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच में एक मुकाबले खेला गया था और उस दौरान जो स्थिति बनी थी उसको लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है.
Rohit Sharma News : भारत और पाकिस्तान के बीच में जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है तो दोनों देशों के बीच अलग ही माहौल होता है. फैंस के बीच में भी अलग प्रकार का एग्रेशन होता है, मानो की सारी इज्जत दांव पर लग गई हो. क्रिकेट की दुनिया में इस मुकाबले को दर्शक टकटकी लगाकर देखता है. इसी कड़ी में भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले की स्थिति के बारे में खुलकर बताया है कि उस वक्त कैसा माहौल था. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले टीम इंडिया एक कमरे में कैद हो गई थी.
होटल के बाहर जाने के लिए किया मना
रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले को याद किया है. यह मुकाबला अमेरिका में खेला गया था और चाक-चौबंद जैसी सुरक्षा में खिलाड़ियों को रखा गया था. उस दौरान भारती ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. साथ ही मैच खेलने से पहले जो उस वक्त हालात थे रोहित शर्मा ने उसके राज खोल दिए हैं. रोहित ने बताया कि मैच से पहले उनसे कहा गया था कि काफी डर का माहौल है और उन्हें होटल के बारे जाने की इजाजत नहीं थी. पूरी भारतीय टीम अपने रूम से खाने का ऑर्डर कर रही थी और उस दौरान होटल में इतनी भीड़ थी कि चलना मुश्किल हो गया था. फैंस से लेकर मीडिया तक हर कोई होटल में खड़ा था.
मैंने इतने मैच खेले कि गिनती भूल गया
उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं और अब मैं इसकी गिनती भी भूल गया हूं. लेकिन मैच खेलने से पहले वो एनर्जी और एहसास को बयां नहीं कर सकता हूं. ये हमेशा की तरह दूसरे मैचों से अलग रहा है और इन चीजों को शब्दों में नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गए थे और वह लगातार टीम को जीत के करीब लेकर जा रहे थे. उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के हाथों में कमान सौंपने की जिम्मा लिया और उन्होंने रिजवान को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद हार्दिक और अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम किया.
यह भी पढ़ें- रोहित-विराट का फैंस के बीच क्रेज बरकरार, 4 महीने पहले ही बिक गए ODI मैच के सारे टिकट