Rice Export: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया है.
28 September, 2024
Rice Export: केंद्र सरकार ने चावल के एक्सपोर्ट पर (Rice Export) पर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने शुक्रवार को गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर लगा बैन हटा दिया है. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल जुलाई में चावल की घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने और कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए इसके एक्पोर्ट पर बैन लगा दिया था. हालांकि, अब व्हाइट राइस के एक्सपोर्ट पर लगे बैन को हटा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से एक्सपोर्टर्स काफी खुश हैं. उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे “गेम-चेंजर” कदम बताया है.
किसानों को लिए बेहतर फैसला
राइस विला के CEO सूरज अग्रवाल ने कहा सरकार के इस फैसले पर अपने राय देते हुए कहा- ‘गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर बैन हटाने का सरकार का फैसला किसानों के लिए किसी गेम-चेंजर से कम नहीं है’. उन्होंने आगे कहा- ‘इससे ना सिर्फ राइस एक्सपोर्ट करने वालों की आय बढ़ेगी बल्कि किसानों को भी इससे काफी फायदा होगा’. आपको बता दें कि केंद्र सरकार के इस कदम से किसानों की आय भी बढ़ेगी. इस फैसले से किसानों को चावल की अच्छी कीमत मिल सकेगी.
घटाई एक्सपोर्ट ड्यूडी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सर्कुलर के हिसाब से उसना चावल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी भी घटा दी है. पहले एक्सपोर्ट ड्यूटी 20 फीसदी हुआ करती थी जिसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. नई एक्सपोर्ट ड्यूटी अभी से लागू कर दी गई है. आपको बता दें कि भारत उसना चावल का दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है. वहीं, साल 2023 में सरकार ने उसना चावल के निर्यात पर 20 फीसदी टैक्स लगाया था. उस वक्त इसकी फसल कम बारिश की वजह से काफी प्रभावित हुई थी.
यह भी पढ़ेंः UP-बिहार के लोगों को दीवाली-छठ पर मिला तोहफा, रेलवे चलाएगा 6000 Special Train