Share Market News Update : सालभर से चल रहे है शेयर बाजार में गिरावट के बाद से अब बाहार आई है. एशियाई बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
Share Market News Update : लगातार सालभर से शेयर बाजार में चल रही उथल-पूथल पर रोक लग गई है. इसकी वजह से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़रहा था. लेकिन अब बाजारों में तेजी देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में खुल रहे हैं और कारोबार कर रहे हैं. आज यानी चौथे कारोबारी वाले दिन भी बाजार में तेजी दिखी है. इस बीच सेंसेक्स के शेयरों यानी बीईएल, ईटरनल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति और बजाज फाइनेंस में तेजी देखने को मिली है और इसने अच्छी शुरुआत की है.
सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी आई है. ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में खुले और कारोबार करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं एशियाई बाजारों ने भी रफ्तार पकड़ ली है जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखाई दे रहा है. इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर के बाद से ही मार्केट में उछाल देखी जा रही है. सुबह में सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 82,905 पर पहुंच गया तो वहीं, निफ्टी भी 52 अंकों के साथ 25,350 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया है.
यह भी पढ़ें: आतंकवाद पर गरजे राजनाथ सिंह, चीन की धरती से दिया संदेश; ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात
इस शेयरों में आई है गिरावट
वहीं, इस दौरान जहां एक ओर बाजार में उछाल देखी जा रही है तो वहीं कई शेयरों में गिरावट भी आई है. Tech Mahindra, Kotak Mahindra Bank, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कुछ दम नहीं दिखा पाई हैं. इसके साथ ही One Mobikwik Systems के शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए हैं. वहीं, इनमें सेंसेक्स के बीईएल, ईटरनल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयरों ने तेजी के साथ शुरुआत की है.
इन शेयरों में तेजी
गौरतलब है कि टेक्समैको रेल और इंजीनियरिंग के शेयरों में 9 प्रतिशत की उछाल आई है. एक कंपनी CAMALCO SA से 62.24 मिलियन डॉलर का बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है. इसके अलावा सेक्टोरल फ्रंट, Nifty Auto, Financial Services, FMCG, Metal, Pharma, Consumer Durables और Oil Gas के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है.
यह भी पढ़ें: Share Market Update : इजरायल-ईरान में सीजफायर के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, निवेशकों में खुशी की लहर