Rajnath Singh On Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के दो दीवसीय दौरे पर हैं.
Rajnath Singh On Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन के दो दीवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने उन देशों की आलोचना की जो सीमा पार आतंक को बढ़ावा देते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं. वहीं, दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने जम्मू में हुए पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया साथ ही बेलारूस का SCO में स्वागत किया है.
आतंकवाद के खिलाफ बोले रक्षा मंत्री

इस सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं. SCO को ऐसे देशों की आलोचना करने में परहेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भारत का मानना है कि रिफॉर्मेड मल्टिलेटरिजम देशों के बीच तनाव को रोकने के लिए संवाद और सहयोग के लिए तंत्र बनाने में मदद कर सकता है.
कोई भी अकेला काम नहीं कर सकता है
इस कड़ी में उन्होंने कहा कि कोई भी देश, चाहे वो कितना ही बड़ा और शक्तिशाली क्यों न हो अकेले काम नहीं कर सकता है. मेरा ऐसा मानना है कि हर किसी को साथ मिलकर काम करना चाहिए. यह हमारी पुरानी संस्कृतिक कहावत है ‘सर्वे जना सुखिनो भवन्तु’ जिसका मतलब है सभी के लिए शांति और समृद्धि.
यह भी पढ़ें: आपातकाल के 50 साल पूरे होने में PM ने किया पोस्ट, बताया अनुभव; युवाओं से जागरूकता की अपील
‘शांति और आतंकवाद एक साथ नहीं
इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी होना है. इन परेशानियों की सबसे बड़ी वजह कट्टरपंथ, उग्रवाद और आतंकवाद में बढ़ोतरी है. शांति और आतंकवाद कभी भी साथ नहीं चल सकती है.

पहलगाम हमले पर जिक्र करते हुए ये बोले रक्षा मंत्री
SCO सम्मेलन के दौरान हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने 26 लोगों की जान ले ली है. इस दौरान पीड़ितों को धार्म के पहचान के बाद गोली मार दी गई. द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो संयुक्त राष्ट्र की ओर से नामित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी है.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला ने भरी उड़ान, जानें लॉन्चिंग से जुड़ी ये डिटेल; कौन-कौन हैं यात्री?