Stock Market Today Update: शेयर बाजार के चौथे दिन की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में ओपन हुए.
Stock Market Today Update: शेयर बाजार में की शुरुआत एक बार फिर से बढ़त के साथ हुई है. कारोबार के चौथे दिन मार्केट में हरियाली दिखी है. दोनों ही सेंसेक्स और निफ्टी ग्रीन जोन में ट्रेड करते नजर आए हैं. प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स 100 अंकों की उछाल के साथ 82,750 के लेवल के पार कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी भी 18 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 को पार कर गया. लगातार बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद से निवेशकों के बीच थोड़ी खुशी दिखी है.
गिफ्ट निफ्टी से मिली गुड न्यूड
बता दें कि गिफ्ट निफ्टी वायदा 14 अंक बढ़कर 25,260 पर ट्रेड कर रहे था, जो शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा था. बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बाद से हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 63.57 अंक की बढ़त के साथ 82,634.48 पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी 0.06 परसेंट की बढ़त के साथ 25,212.05 पर क्लोज हुई.
यह भी पढ़ें: Stock Market : फिर गिरा बाजार, निवेशकों की हालत हुई खराब; आखिर कब मिलेगी गुड न्यूज?
एशियाई मार्केट में मिला-जुला संकेत
बता दें कि इस दौरान एशियाई मार्केट से मिले-जुले हालात देखने को मिले हैं. ASX 200 में 0.55 फीसदी की बढ़त देखी गई. निक्केई में भी 0.20 फीसदी की रफ्तार के साथ बढ़त बनाई. टॉपिक्स ने भी 0.15 फीसदी तक चढ़ा. हालांकि, कोस्पी में 0.47 परसेंट की गिरावट देखी गई है.
वॉल स्ट्रीट का ये रहा हाल
कल यानी बुधवार को मार्केट में हलचल दिखी लेकिन बाजार बंद होते-होते ग्रीन जोन में कारोबार होने लगा था. इस कड़ी में डाऊ जोन्स में 0.53 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी. नैस्डेक भी 0.26 परसेंट तक चढ़ा. एनवीरडिया, टेस्ला, ऐप्पल और जॉनसन एंड जॉनसन के शेयरों ने जोरदार रफ्तार पकड़ी.
यह भी पढ़ें: To-Do List : बचत के बावजूद नहीं मिल रहा है प्रॉफिट तो आप कर रहें हैं ये गलतियां, एक बार…
