Stock Market Today: आज देशभर में सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है और इस दौरान शेयर बाजार में भी जोरदार तेजी देखी गई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आ रहे हैं.
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज के दिन की शुरुआत जोरदार बारिश और हरे निशान के साथ हुई है. सावन शिवरात्रि के मौके पर शेयर मार्केट में जोरजार तेजी देखी जा रही है. इस दौरान सेंसेक्स 265 अंकों की बढ़त के साथ 82,451 पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 78 अंकों की रफ्तार के साथ 25,139 पर कारोबार करता नजर आया है. ये बढ़त घरेलू शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव नोट पर शुरुआत होने का संकेत दे रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त देखी गई है. इनमें TATA मोटर्स, मारुति सुजुकी, BAJAJ फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, इटरनल, एलएंडटी और इंफोसिस शामिल हैं. हालांकि, HUL, SBI, टाटा स्टील और HDFC बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है.
मिड और स्मॉलकैप मार्केट के ठीक-ठाक संकेत
वहीं, मिड और स्मॉलकैप मार्केट में कुछ खास संकेत नहीं मिल रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.06 प्रतिशत बढ़ा है जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी का गिरावट देखी गई है. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे है. इसके बाद निफ्टी मेटल ने 0.47 परसेंट की बढ़त हुई है. हालांकि, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest Update : फिर गोल्ड हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान लें सोने का लेटेस्ट प्राइज
एशियाई मार्केट में हलचल
हालांकि, शेयर बाजार में स्थिति सामान्य है. लेकिन दूसरी ओर अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील का असर एशियाई बाजारों पर साफ दिखाई दे रहा है. अमेरिका और जापान के बीच हुई ट्रेड डील को अब तक का सबसे बड़ा समझौता माना जा रहा है. इस डील के तहत जापान को अब 15 फीसदी का टैरिफ देना होगा. इस डील के बदले जापान ने भी अमेरिका के ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, चावल जैसे सेक्टर में 550 अरब डॉलर के निवेश का आश्वासन दिया है, जिसके चलते जापान का निक्केई में 1.85 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Market Today: हरे निशान के साथ हुई मार्केट की शुरुआत, उतार-चढ़ाव के बीच आई अच्छी खबर
