Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट रफ्तार के साथ शुरू हुआ. ऐसे में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त हुई है.
Stock Market Today: हफ्ते के दूसरे दिन यानी मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में भी तेजी दिखी है. इस दौरान बाजार खुलते ही BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300 अंक के बढ़त के साथ 81,000 के पार पहुंच गया. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 24,850 के स्तर पर आकर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस दौरान Infosys के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
बाजार में चल रहा उतार चढ़ाव का दौर?
हालांकि, बाजार में एक दिन पहले यानी कि सोमवार को भी वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते स्थानीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. वहीं, US फेड रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की संभावना के कारण वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है. इसका डोमेस्टिक बाजारों में पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate : गोल्ड और चांदी की कीमतों में गिरावट, जान लें भाव; आम आदमी को मिलेगा फायदा
कल ऐसा था बाजार का रुख
वहीं, अगर कल की बात करें तो शेयर बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है. ऐसे में सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले 80.904.40 पर ओपन हुआ और कुछ समय के बाद ही यह 81,000 के आंकड़ें को पार कर गया. BSE इंडेक्स की तरह ही निफ्टी में उछाल दिखी. पिछले बंद की तुलना में यह 24,802.60 पर ओपन हुआ और बाद में 24,831.35 पर ट्रेड करता दिखा.
कल इन शेयरों में आई थी तेजी
यहां पर बता दें कि कल मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ ही कई शेयरों में बढ़त देखी गई थी. इस दौरान TATA स्टील के शेयरों में 2.50 फीसदी, TATA मोटर्स के शेयरों में 2.35 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में1.95% और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 1.10 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी. मिडकैप कैटेगरी में शामिल फर्स्टक्राई शेयर में 3.90 फीसदी, मान्यवर के शेयरों में 3%, भारतफोर्ज के शेयर में 2.95 फीसदी और ओलेक्ट्रा के शेयर में 2.90% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
GST कट से उम्मीदें
भारत में GST रेट कट की अनाउंसमेंट ने भी मॉर्केट को पॉजिटिव वाइब्स दीं. खासकर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में सितंबर 22 के बाद डिमांड में उछाल देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 1,304.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1,821.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. साफ है कि घरेलू निवेशकों को भारतीय बाजार पर भरोसा है और उनका यही आत्मविश्वास शेयर मार्केट को ताकत दे रहा है. इन सबके अलावा वैश्विक तेल बाज़ार भी एक्टिव मोड में रहा. कच्चा तेल 1.19% उछलकर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अभी तो ये कहना सही होगा कि मार्केट का मूड हरा-भरा है.
यह भी पढ़ें: GST में बदलाव के बाद दूसरे दिन बाजार में उछाल, जान लें किन शेयरों में आई तेजी और किसमें है…
