Asia Cup Match Weather Report: एशिया कप का पहला मुकाबला आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में मौसम का क्या हाल है आइए जानते हैं.
Asia Cup Match Weather Report: आज से एशिया कप के 17वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है. इस कड़ी में पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान गौर करने वाली बात यह है कि पिच कैसी होगी और वहां का मौसम कैसा रहने वाला है. इस दौरान बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है कि गेंदबाजों को. तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं.
स्टेडियम में पहले भी खेले जा चुके हैं कई मुकाबले
यहां पर बता दें कि शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में इसके पहले 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 39 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं, 29 बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की. एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में शामिल है और वह आज अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है.
कैसा रहेगा आज अबू धाबी का मौसम
वेदर रिपोर्ट की माने तो आज अबू धाबी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेलियस रहने वाला है. मैच के समय ये घटकर 32 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम साफ रहने वाला है, बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्के बादल छाए रह सकते हैं. मैच के दौरान हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि, मैच के समय एयर क्वालिटी अनहेल्दी बताई जा रही है.
अफगानिस्तान-हांगकांग की पिच रिपोर्ट
यहां पर आपको बता दें कि मैच की शुरुआत भारत के समय के अनुसार 8 बजे होगी. वहीं, अगर पिच की बात करें तो शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहेगा. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा मदद मिलती है. वहीं, तेज गेंदबाज की तुलना में स्पिनर्सको ज्यादा लाभ मिलने की उन्नीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: ED Summoned : शिखर धवन को ED का समन, ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ा है मामला; कई सितारे रडार पर
शेख जायद स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर 225/7 का आयरलैंड है. यहां पर अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 198/5 है जो जिम्बाब्वे के साथ था, हांगकांग का सबसे बड़ा स्कोर 166/6 बनाम अफगानिस्तान, सबसे ज्यादा रन पॉल स्टर्लिंग 406 बनाम आयरलैंड, हांगकांग के लिए सर्वाधिक रन नजाकत खान ने बनाया जो 190 है, सबसे ज्यादा विकेट बिलाल खानने लिया जो 19 है और ओमान के खिलाफ लिया गया है. अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट राशिद खान ने लिया जो 16 है.
अफगानिस्तान और हांगकांग का स्क्वाड
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
हांगकांग- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान.
यह भी पढ़ें: बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने जीता US Open का खिताब, प्राइज मनी सुन उड जाएंगे आपके होश
