Hathras Stampede: हाथरस जिले में दो जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर दूसरी बार नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का बयान सामने आया है.
18 July, 2024
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दो जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर दूसरी बार नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ का बयान सामने आया है. ‘भोले बाबा’ कासगंज के पटियाली स्थित अपने आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि होनी को कोई भी नहीं टाल सकता है. जो भी इस दुनिया में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है.
बाबा ने घटना को बताया साजिश
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नारायण साकार ने कहा कि इस घटना से मैं बहुत ही ज्यादा दुखी हूं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है. बाबा ने कहा कि जो मेरे वकील एपी सिंह ने कहा था कि प्रत्यक्षदर्शियों ने जहरीले स्प्रे किया है, वह बिल्कुल सच है कोई न कोई साजिश जरूर हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सनातन और सत्य के आधार पर चलने वाले मेरे संगठन को बदनाम करने में लगे हुए हैं. वहीं, अपने फरार होने की खबर को लेकर बाबा ने कहा कि वो कभी किसी के घर, होटल या किसी दूसरे देश में नहीं गए.
121 लोगों की चली गई थी जान
बता दें कि हाथरस में सत्संग के दौरान दो जुलाई को अचानक भगदड़ मच गई और 121 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) और न्यायिक आयोग का गठन किया. हालांकि भगदड़ कांड में दर्ज मुकदमे में बाबा का नाम आरोपी के तौर पर शामिल नहीं था. इस मामले में आयोजकों को कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए आरोपी ठहराया गया था, क्योंकि यह कहा गया कि प्रशासन को सत्संग में 80 हजार लोगों के आने की खबर दी गई थी, लेकिन वहां ढाई लाख लोगों की भीड़ जुट गई.
यह भी पढ़ें: व्यापार समाचार, Latest Business News In Hindi, बिजनेस की ताजा खबरें
