Home Top News अब खुलेगी राजा रघुवंशी की ‘मर्डर मिस्ट्री’, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने धर दबोचे आरोपी

अब खुलेगी राजा रघुवंशी की ‘मर्डर मिस्ट्री’, फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने धर दबोचे आरोपी

by Vikas Kumar
0 comment
SIT Investigation Updates in Raja Raghuvanshi Murder Case

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां सोनम ने सरेंडर कर दिया है तो वहीं एक के बाद एक आरोपी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही हत्या की पूरी गुत्थी सुलझ सकती है.

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सोनम ने सरेंडर किया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया. राजा की हत्या के संबंध में ललितपुर जिले से कथित हत्या के सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. मेघालय के DGP आई नॉनरोंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी, जिनका शव एक सप्ताह पहले मेघालय में मिला था, की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम द्वारा किराये पर लिए गए लोगों ने की थी. सोनम के अलावा तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया. ललितपुर से आकाश राजपूत और इंदौर से दो अन्य फिलहाल हिरासत में हैं. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे जिसके बाद राजा का शव 2 जून को एक गहरे गढ्ढे में मिला था.

क्या बोली पुलिस?

गाजीपुर के superintendent of police इराज राजा ने बताया कि सोनम (24) ने रात में वाराणसी-गाजीपुर मेन हाईवे पर ‘काशी ढाबा’ में सरेंडर किया. शुरुआती इलाज के लिए फिहलाल सोनम को सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया. बता दें कि वन-स्टॉप सेंटर निजी और सार्वजनिक दोनों जगहों पर संकट में फंसी महिलाओं को सहायता प्रदान करता है. एसपी ने कहा कि मध्य प्रदेश और मेघालय पुलिस की टीमें आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगी और जल्दी ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी धर दबोचा जाएगा. एक ढाबा कर्मचारी ने मीडिया को बताया कि सोनम ने इंदौर में अपने माता-पिता को फोन करने के लिए फोन मांगा, जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दे दी. बाद में, यूपी पुलिस से संपर्क किया गया और सोनम को पकड़ लिया गया. ललितपुर में, मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार रात को आकाश राजपूत नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि उसे ललितपुर के महरौनी थाना क्षेत्र के चौकी गांव से इस शख्स को पकड़ा गया.

मेघालय पुलिस कर रही पूछताछ

स्थानीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आकाश राजपूत से मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है और हम उनकी मदद कर रहे हैं. संबंधित राज्य पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले मेघालय के डीजीपी आई नॉनरोंग ने कहा था कि रघुवंशी की मौत के सिलसिले में एक व्यक्ति को यूपी से पकड़ा गया है और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा है. उन्होंने कहा, “अपराध में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अभी भी जारी है.” 11 मई को शादी के बाद, जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय के लिए रवाना हुआ. वे 22 मई को किराए के स्कूटर से पूर्वोत्तर राज्य के मावलखियात गांव पहुंचे. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. रघुवंशी 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मृत पाए गए थे

ये भी पढ़ें- ‘हमने राजा को खोया लेकिन अब..’, सोनम रघुवंशी की मां ने बेटी की गिरफ्तारी पर क्या कहा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?