Home राज्यMadhya Pradesh Bhopal School News : स्कूल में देर से पहुंचने पर एडमिनिस्ट्रेटर देती थी कड़ी सजा, फिर छात्राओं ने किया यह काम

Bhopal School News : स्कूल में देर से पहुंचने पर एडमिनिस्ट्रेटर देती थी कड़ी सजा, फिर छात्राओं ने किया यह काम

by Sachin Kumar
0 comment
administrator give severe punishment reaching bhopal school girl students

Bhopal School News : भोपाल के एक सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के देरी से पहुंचने पर महिला प्राशसनिक कड़ी सजा देती थी. लेकिन छात्राओं के कड़े विरोध के बाद जिला शिक्षा प्रशासन ने उन्हें निकाल दिया.

04 September, 2024

Bhopal School News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बालिका सरकारी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बालिका उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया और फर्नीचर समेत कई प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाया. स्कूल की छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट करने वाली महिला अधिकारी ने कड़ी सजा दी. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में स्कूल की छात्रा कक्षा के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया रही हैं, छत के पंखे ब्लेड उखाड़े और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तोड़ते दिख रही हैं.

प्रबंधन करने वाली पूर्व कैप्टन को हटाया

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) NK अहिरवार ने पुष्टि करने के बाद बताया कि स्कूल की देखरेख राज्य ओपन स्कूल द्वारा की जाती है. साथ ही इस स्कूल का प्रबंधन ‘पूर्व सशस्त्र बल कैप्टन वर्षा झा प्रशासन’ करती हैं. काफी हंगामे के बाद पूर्व सशस्त्र बल की कैप्टन को पद से हटा दिया है. स्टूडेंट्स ने दावा किया स्कूल में देरी से पहुंचने पर कड़ा दंड दिया जाता है. एक छात्रा ने वायरल वीडियो में दावा किया कि 10-15 मिनट देरी से पहुंचने पर छात्राओं से कूड़ा हटाने, घास काटने और पत्थर हटाने के लिए बोला गया था.

स्कूल की स्थिति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

इसके अलावा स्टूडेंट्स ने स्कूल में शौचालयों की सफाई और जल सप्लाई में समस्या होने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने स्टूडेंट्स शांति बरतने के लिए आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राओं के स्कूल में शौचालय गंदे हैं और पानी की सप्लाई भी ठीक से नहीं हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राज्य की राजधानी के स्कूल की अगर इस तरह की स्थिति है तो बाकि जगहों की स्थिति के बारे में कल्पना की जा सकती है कि वहां कितनी दुर्दशा होगी.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?