Home राज्यMaharashtra चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूट की वारदात, लोहे से हमला कर घटना को दिया गया अंजाम

चलती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई लूट की वारदात, लोहे से हमला कर घटना को दिया गया अंजाम

by Nishant Pandey
0 comment
Robbery took place in a moving express train, the incident was carried out by attacking with an iron

Maharashtra: मुंबई के पास एक चलती एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से AC कोच में ड्यूटी पर तैनात परिचारक और उसके सहयोगी पर हमला कर दिया.

04 September, 2024

Maharashtra: मुंबई (Mumbai) के पास एक चलती एक्सप्रेस ट्रेन में लूट की घटना सामने आई है. यह घटना कल्याण और कसारा स्टेशनों के बीच एलटीटी-अगरतला एक्सप्रेस में हुई. सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि LTT-अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में ड्यूटी पर मौजूद शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी पर 3 अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से हमला किया. आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर मोबाइल फोन छीन लिया.

ट्रॉमा केयर सेंटर में किया गया भर्ती

रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के भुसावल पहुंचने के बाद घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ कल्याण जीआरपी स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(6) (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

बता दें कि लूट की यह घटना एक सितंबर को हुई थी. घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. हालांकि, पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी है. उन्हें जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?