Home Latest News & Updates कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में किया बदलावः अब SSC उपलब्ध कराएगा दिव्यांग उम्मीदवारों को लेखक

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा में किया बदलावः अब SSC उपलब्ध कराएगा दिव्यांग उम्मीदवारों को लेखक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Staff Selection Commission

SSC EXAM: SSC ने कहा कि यह प्रावधान नोटिस जारी होने की तारीख के बाद आयोजित होने वाली आयोग की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा.

SSC EXAM: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपने द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को लेखक (सहयोगी) उपलब्ध कराएगा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि यह निर्णय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPWD) द्वारा एक अगस्त, 2025 को जारी व्यापक दिशानिर्देशों के अनुरूप लिया गया है. दिशानिर्देशों के अनुसार, आयोग ने इसमें निहित प्रावधानों को लागू करने और “स्वयं लेखक” के प्रावधान को समाप्त करने का निर्णय लिया है. बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि PWDB (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) उम्मीदवारों के लिए जो SSC परीक्षाओं के लिए लेखक की सेवाओं का लाभ उठाने के पात्र हैं, ऐसा लेखक केवल आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा.

आयोग की सभी परीक्षाओं पर होगा लागू

SSC ने कहा कि यह प्रावधान नोटिस जारी होने की तारीख के बाद आयोजित होने वाली आयोग की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा. यह उन परीक्षाओं पर भी लागू होता है जो अब से आयोजित की जानी हैं, जिनके लिए आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इसने नोटिस के साथ डीईपीडब्ल्यूडी (DEPWD) द्वारा जारी दिशानिर्देशों की एक प्रति भी साझा की. डीईपीडब्ल्यूडी (DEPWD) दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि उम्मीदवार द्वारा प्रौद्योगिकी का उपयोग करने से इनकार करने के कारण लेखक की अनुमति दी जाती है, तो उसे परीक्षा निकायों (ईबी) द्वारा प्रदान किया जाना होगा. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा निकायों को उम्मीदवारों को सॉफ्टवेयर-सक्षम लैपटॉप, डेस्कटॉप, ब्रेल डिवाइस, बड़े-प्रिंट डिवाइस या रिकॉर्डिंग उपकरणों का उपयोग करके स्वतंत्र रूप से परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

लेखक की योग्यता 12 वीं से कम नहीं

निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे मामलों में जहां उम्मीदवार तकनीक का उपयोग करने के बजाय एक लेखक का विकल्प चुनता है, ईबी अपने पूल से कड़ाई से पहचाने गए लेखकों को सहायता के लिए प्रदान करेंगे. इसमें कहा गया है कि ऐसे मामलों में जहां उम्मीदवार तकनीक के उपयोग के बजाय एक लेखक का विकल्प चुनता है, लेखक की योग्यता उस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम योग्यता से कम से कम “दो शैक्षणिक वर्ष कम” और अधिकतम “तीन शैक्षणिक वर्ष कम” होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है, तो लेखक की योग्यता स्नातक के पहले शैक्षणिक वर्ष (3 साल के पाठ्यक्रम के लिए) में हो सकती है, लेकिन 12 वीं कक्षा से कम नहीं होनी चाहिए, दिशानिर्देशों में आगे कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः बदलावः SSC भर्ती प्रक्रिया अब 18 महीने से घटकर 6-10 महीने में पूरी, 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होंगी प्रमुख परीक्षाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?