Home राष्ट्रीय क्यों चर्चा में है देश का एक कॉलेज? एक नहीं तीन-तीन फरमान ने किया लड़कियों को परेशान

क्यों चर्चा में है देश का एक कॉलेज? एक नहीं तीन-तीन फरमान ने किया लड़कियों को परेशान

by Pooja Attri
0 comment
क्यों चर्चा में है देश का एक कॉलेज? एक नहीं तीन तीन फरमान ने किया लड़कियों को परेशान

Mumbai College New Dress Code: मुंबई के एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के कैंपस में वेस्टर्न ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी है. इससे पहले कॉलेज हिजाब पहनने पर भी रोक लगा चुका है.

04 July, 2024

Mumbai College New Dress Code: महाराष्ट्र में चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी से जुड़े एनजी आचार्य और डीके मराठे कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के कैंपस में वेस्टर्न ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी है. इससे पहले कॉलेज ने हिजाब पहनने पर रोक लगाई थी. महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी ने 27 जून को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को कैंपस में फॉर्मल और डिसेंट आउटफिट पहनने का निर्देश दिया. नोटिस के मुताबिक, लड़कों को ट्राउजर के साथ हाफ या फुल शर्ट पहननी होगी, जबकि लड़कियों को इंडियन आउटफिट पहनने की इजाजत है.

कॉलेज के मेन गेट पर लगाए गए नोटिस

कॉलेज की तरफ से मेन गेट पर लगे नोटिस में कहा गया कि स्टूडेंट्स को कॉलेज में फॉर्मल और सिविलाइज ड्रेस को अपनाना चाहिए. मेल स्टूडेंट्स हाफ शर्ट या फुल शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं. वहीं, फीमेल स्टूडेंट्स भी इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स वियर कर सकती हैं. बशर्ते उनकी ड्रेस धर्म या सांस्कृतिक को न दर्शाती हो. इसी के चलते कॉलेज में कुले कपड़े, जींस, टी-शर्ट और जर्सी पहनने की सख्त मनाही है.

हाई कोर्ट में की गई थी याचिका दायर

इससे पहले कॉलेज द्वारा 27 जून, 2024 को एक नोटिस जारी किया गया था. इसके मुताबिक, बुरका, हिजाब, नकाब, टोपी और स्टोल पहनने पर कॉलेज में पाबंदी है. इस नोटिस के बाद कॉलेज के 9 स्टूडेंट्स द्वारा बॉम्‍बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इसके जवाब में 2 जजों की बेंच ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि वह कॉलेज प्रशासन के फैसले में हस्‍तक्षेप नहीं करना चाहते.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?