T20 World Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर देश का नाम रौशन कर दिया है. T20 World Cup में जीत के बाद आज टीम घर वापस लौट आई है.
04 July, 2024
T20 World Cup Trophy: काफी दिनों से पूरा देश इंडियन क्रिकेट टीम के स्वागत में पलके बिछाए बैठा था. फाइनली अब टीम इंडिया T20 World Cup की ट्रॉफी लेकर वापस आ गई है. ऐसे में लोगों ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन का शानदार स्वागत किया. अब इस खास मौके पर एक इंसान ने हर किसी का ध्यान खींचा जिनका नाम है राम बाबू, जिन्होंने टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया.
कौन हैं राम बाबू?
राम बाबू एम एस धोनी के सुपर फैन हैं. 40 साल के राम बाबू क्रिकेट को लेकर अलग ही दीवानगी रखते हैं. जहां भी इंडियन टीम खेलती है वह वहां पहुंच जाते हैं. राम बाबू का कहना है कि उनकी जिंदगी क्रिकेट को समर्पित है. वो शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी.
टीम इंडिया का भव्य स्वागत
राम बाबू ने आज सुबह T20 वर्ल्ड कप चैंपियन्स यानी इंडियन क्रिकेट टीम के भारत लौटने पर उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया. उन्हें मोटरसाइकिल से भारतीय क्रिकेट टीम की बस का पीछा कर तिरंगा लहराते हुए देखा गया.
भारत की शानदार जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 रन से हराया. इसके बाद से ही बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां से जल्द रवाना नहीं हो सकी थी. मगर अब फाइनली टीम इंडिया घर वापसी कर चुकी है. गुरुवार सुबह टीम इंडिया के स्वागत के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर फैन्स पहुंचे. कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स को निराश नहीं किया और ट्रॉफी को हाथ में ऊपर उठाकर सभी को उसका दीदार कराया.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
