Vadra Family Education: जानें प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान और बेटी मिराया कितने पढ़े-लिखे हैं.
31 December, 2025
Vadra Family Education: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का परिवार एक बार फिर चर्चा में आ गया है. उनके बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी सात साल से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है, जिसके बाद लोग उनके परिवार के बारे में जानना चाहते हैं. इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे कि प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान और बेटी मिराया कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहां से पढ़ाई की और उनके पास कौन सी डिग्रियां हैं.
प्रियंका गांधी
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून के मशहूर वेल्हम गर्ल्स स्कूल से पूरी की.अपनी दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से, उन्होंने बाद में दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई की. प्रियंका गांधी ने फिर दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल की. 2010 में, उन्होंने बुद्धिस्ट स्टडीज में मास्टर डिग्री भी पूरी की. सक्रिय रहने के साथ-साथ उनके पास मजबूत एकेडमिक बैकग्राउंड भी है.

रॉबर्ट वाड्रा
प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी शुरुआती शिक्षा नई दिल्ली के द ब्रिटिश स्कूल से प्राप्त की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की और कम उम्र में ही अपने पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गए. उनका परिवार पीतल के बर्तन और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के व्यवसाय में शामिल था. बाद में, रॉबर्ट वाड्रा रियल एस्टेट और अन्य व्यवसायों में भी एक्टिव रहने लगे.
मिराया वाड्रा
वाड्रा परिवार की बेटी मिराया वाड्रा ने भी अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से पूरी की. 2025 में उन्होंने स्कॉटलैंड, यूके के एक विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिराया ने एक इंस्ट्रक्टर-लेवल स्कूबा डाइविंग कोर्स में भी दाखिला लिया है.
रेहान वाड्रा
प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के जाने-माने दून स्कूल से की. बाद में उन्होंने SOAS, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से राजनीति की पढ़ाई की. रेहान बहुत ही क्रिएटिव हैं और उन्हें कम उम्र से ही फोटोग्राफी में रुचि थी. वह अभी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं.

अवीवा बेग
अविवा बेग भी अब वाड्रा परिवार का हिस्सा बन गई हैं, इसलिए उनके बारे में भी जानना जरूरी है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की. पढ़ाई के दौरान उन्हें मीडिया, कंटेंट क्रिएशन और क्रिएटिव फील्ड में दिलचस्पी पैदा हुई. उन्होंने दिल्ली में फोटोग्राफिक स्टूडियो की सह-स्थापना की है.
यह भी पढ़ें- भीषण ठंड व शीतलहर का असरः UP सहित इन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों-अभिभावकों को राहत
