2026 Eclipse Dates: नए साल 2026 में भी कुल चार ग्रहण लगेंगे- दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण. यहां इनके बारे में विस्तार से बताया गया है.
31 December, 2025
2026 Eclipse Dates: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण सिर्फ एक खगोलीय घटना ही नहीं, बल्कि इनका धार्मिक महत्व भी होता है. भारत में ग्रहण को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है. हिंदू धर्म के अनुसार, ग्रहण कुछ राशियों पर पड़ता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और कुछ कामों से परहेज करते हैं. नए साल 2026 में भी कुल चार ग्रहण लगेंगे- दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण. चलिए जानते हैं इस साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण किस तारीख पर होंगे.
नए साल का पहला सूर्य ग्रहण
साल 2026 में सूर्य ग्रहण बहुत जल्दी लगेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को 03:26 पर लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक भी भारत में लागू नहीं होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होने वाला है यानी सूर्य, चंद्रमा और धरती एक सीधी रेखा में होंगे. यह सूर्य ग्रहण जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया, मॉरीशस, अंटार्कटिका तंजानिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक नहीं पाता और उसके चारों ओर एक पीली रिंग दिखाई देती है, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है.

नए साल का पहला चंद्र ग्रहण
नए साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के त्योहार के दिन लगेगा. 3 मार्च को होली के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा, जो भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल सुबह 06:26 बजे से 06:46 तक लगभग 20 मिनट तक चलेगा. सूतक काल के दौरन मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं और लोग मन में भजन करते हैं. इस दौरान भोजन करना वर्जित माना जाता है. सूतक खत्म होने के बाद मंदिर और घरों में सफाई करके पूजा पाठ किया जाता है.
दूसरा सूर्य ग्रहण
साल का दूसरा और सूर्य ग्रहण 12 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, यानी चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आकर सूर्य को पूरी तरह ढक देता है. इस दिन पृथ्वी के कुछ हिस्सों में अंधेरा छा जाता है. यह रात को 09:04 पर लगेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक भी भारत में लागू नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण अफ्रीका, यूरोप, आर्कटिक, स्पेन, उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड और आइसलैंड में दिखाई देगा.

दूसरा चंद्र गहण
नए साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अगस्त को लगेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी भारत में लागू नहीं होगा. यह एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा. इस दौरान चंद्रमा लाल दिखाई देगा. बता दें, चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है और पृथ्वी की छाया से चंद्रमा ढक जाता है.
यह भी पढ़ें- भगवान के दर्शन से करें नए साल की शुरुआत, 1 जनवरी पर दिल्ली के इन मंदिरों में करें पूजा
