Dharmendra Family: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जितने बड़े सुपरस्टार हैं, उतना ही बड़ा और प्यारा उनका परिवार भी है. ऐसे में आज आपको देओल फैमिली के हर मैंबर के बारे में कुछ खास बताते हैं.
24 November, 2025
Dharmendra Family: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 89 की उम्र में उनका निधन हो गया है. मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. धर्मेंद्र के जाने के बाद कई लोग उनके परिवार के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में आज आपको देओल फैमिली के हर मैंबर के बारे में कुछ खास बताते हैं. बॉलीवुड के लेजेंडरी सुपरस्टार धर्मेंद्र सिर्फ अपने दमदार डायलॉग्स और एक्शन के लिए नहीं, बल्कि अपने बड़े और खूबसूरत परिवार के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फैमिली वाकई में एक हंसता-खेलता परिवार है, जिसमें रिश्तों की गर्माहट और एक-दूसरे से प्यार साफ झलकता है.

धर्मेंद्र और दो शादियां
धर्मेंद्र का असली नाम धर्म सिंह देओल है. 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल गांव में पैदा हुए धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की. उस वक्त वो सिर्फ 19 साल के थे. दोनों के चार बच्चे हुए- सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता, विजेता. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं. उन्होंने अपने चारों बच्चों की परवरिश बहुत हीं सादगी और संस्कारों के साथ की. जब धर्मेंद्र बॉलीवुड पर राज कर रहे थे, तब उन्हें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया. साल 1980 में हेमा से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की. हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा देओल और आहना देओल.

सनी देओल और पूजा देओल
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बड़े बेटे सनी देओल बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. उन्होंने साल पूजा देओल से शादी की. पूजा लाइमलाइट से दूर एक लग्जरी लेकिन सिंपल लाइफ जीती हैं. पूजा और सनी के दो बेटे हैं- करण देओल और राजवीर देओल. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं. करण देओल की शादी दृशा आचार्य से हुई है, जो मिडिल ईस्ट में एक इवेंट कंपनी चलाती हैं.
यह भी पढ़ेंः गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, घर में अचानक हुए बेहोश, क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती एक्टर
बॉबी देओल और तान्या देओल
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी अपने भाई की तरह बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने साल 1996 में तान्या से शादी की थी. बॉबी की पत्नी तान्या देओल इंटीरियर डिजाइनर हैं. कपल के दो बेटे हैं- आर्यमान देओल और धरम देओल. आर्यमान बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं और धरम अभी पढ़ाई में बिज़ी हैं.

अजीता और विजेता देओल
धर्मेंद्र की बड़ी बेटी अजीता देओल अमेरिका में साइकोलॉजी की टीचर हैं. उनके पति किरण चौधरी डेंटिस्ट हैं. उनकी दोनों बेटियां निकिता और प्रियंका डेंटिस्ट के साथ-साथ कॉस्मेटोलॉजिस्ट का भी काम करती हैं. धर्मेंद्र की छोटी बेटी विजेता देओल दिल्ली में रहती हैं और बिजनेसवुमन हैं. उनके पति विवेक गिल राजकमल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन हैं. विजेता की बेटी प्रेरणा गिल एक राइटर हैं. बेटा साहिल गिल लाइमलाइट से दूर रहता है.

ईशा देओल और आहना देओल
ईशा देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. हालांकि, साल 2024 में दोनों का तलाक हो चुका है. ईशा अब अपनी बेटियों और करियर पर फोकस कर रही हैं. धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी आहना देओल एक क्लासिकल डांसर हैं. उन्होंने साल 2014 में वैभव वोहरा से शादी की, जो इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स में खास पद पर हैं. दोनों के 3 बच्चे हैं- बेटा डेरियन और जुड़वां बेटियां एस्ट्राया और एडिया. धर्मेंद्र के परिवार में टोटल 22 मैंबर हैं. फिल्मी चमक-दमक से लेकर फैमिली रिलेशन तक, ही-मैन की फैमिली बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और बड़े परिवारों में गिना जाता है.
