5 Best Period Dramas: अगर आप भी पीरियड ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
12 November, 2025
5 Best Period Dramas: इतिहास के पन्नों से निकल कर कई कहानियां छोटे और बड़े पर्दे पर उतरती हैं. ये वो कहानियां हैं जिनमें राज महल, वॉर, प्यार, सत्ता, साज़िश और जज़्बात सब कुछ एक साथ मिलता हैं. अगर आप भी ऐसे ही शोज की तलाश में हैं जिसमें ग्रेंड सेटिंग हो, एल्फा वॉर हो, हल्का थ्रिल हो और साथ में शानदार सीन्स हों, तो ये पांच पीरियड ड्रामाज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. अच्छी बात ये है कि ये सभी जियोहॉटस्टार पर मौजूद हैं.

The Empire
ये वेब शो 16वीं सदी की शुरुआत में सेट है. इस सीरीज में आपको कॉस्टूम से लेकर वॉर सीन्स, सब बड़े लेवल पर देखने को मिलेंगे. एक तरफ़ युद्धों की गूंज है, दूसरी तरफ बाबर की चुनौतियां,उनकी उम्मीदें और मजबूरियाँ, जिसे इस सीरीज़ ने बड़े शानदार तरीके से पेश किया है. इस वेब सीरीज़ को आप जियोहॉटस्टार पर कभी भी देख सकते हैं. इसमें कुणाल कपूर, दृष्टि धामी, सहर बाम्बा, डिनो मोरिया और शबाना आज़मी जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.

The Great
अगर आपको थोड़ा लाइट एंटरटेनमेंट चाहिए, तो द ग्रेट नाम का ये शो एक बढ़िया ऑप्शन है. इसकी कहानी रूस की महारानी कैथरीन द ग्रेट(Elle Fanning) के टाइम पर बेस्ड है. ट्विस्ट ये है कि कहानी ऐतिहासिक रूप में नहीं, बल्कि ड्रामा-कॉमेडी में पेश की गई है. इस सीरीज में पॉलिटिक्स भी है, लाइट ह्यूमर भी है और एक महिला शासक की कहानी भी है.
यह भी पढ़ेंः 2 States के लिए Alia Bhatt और Arjun Kapoor नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इस स्टार जोड़ी को करना चाहते थे कास्ट

The Gilded Age
अगर आप गोल्डन एरा को पसंद करते हैं, तो अमेरिका के 1880 के दशक में सेट की गई ये वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए. इसमें नया पैसा-पुराना पैसा, सोशल क्लास का स्ट्रगल और ग्रेंड जूलरी से लेकर महल की झिलमिलाहट सब कुछ मिलेगी. इस सीरीज की कहानी एक ऐसी लड़की पर है, जो गांव से न्यू यॉर्क आती है और सीधे हाई सोसाइटी में फंस जाती है.

Rome
अगर आप इतिहास की गहराई में जाना चाहते हैं, तो ये शो लाजवाब है. ये रोम के एंड ऑफ रिपब्लिक पर बेस्ड है. इसमें गृह युद्ध, सत्ता-संघर्ष और फिर नए एम्पायर की शुरुआत दिखाई गई है. कहानियों के ज़रिए इस वेब सीरीज में बहुत कुछ दिखाया गया है. आप इसका भी घर बैठे मज़ा ले सकते हैं.

Gentleman Jack
आखिर में एक ऐसा शो जो थोड़ा अलग है और उसका नाम है जेंटलमैन जैक. 1830 के दशक की इंग्लैंड की कहानी है, जिसमें एक महिला अपने तरीके से ज़िंदगी जीती है. उसमें हिम्मत है, बिजनेस करना जानती है और शान से जीती है. आप जियोहॉटस्टार पर इस शो को कभी भी देख सकते हैं. वैसे, आप इनमे से किसी एक शो को देखना शुरू करते हैं, तो टाइम ट्रेवल करना गारंटीड है.
यह भी पढ़ेंः गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, घर में अचानक हुए बेहोश, क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती एक्टर
