Home मनोरंजन Sequel से पहले सिनेमाघरों में फिर लौटी Dhurandhar! जानें कंट्रोवर्सी पर मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

Sequel से पहले सिनेमाघरों में फिर लौटी Dhurandhar! जानें कंट्रोवर्सी पर मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

by Preeti Pal
0 comment
Sequel से पहले सिनेमाघरों में फिर लौटी Dhurandhar! जानें कंट्रोवर्सी पर मेकर्स ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

Dhurandhar re-releases: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म की बढ़िया परफॉर्मेंस के बीच अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया.

02 January, 2026

Dhurandhar re-releases: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. भारत में 750 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म का जादू अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है. अब ‘धुरंधर’ को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. दरअलस, फिल्म को मामूली बदलावों और कुछ शब्दों को म्यूट करने के बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया है.

dhurandhar
dhurandhar

क्यों किए गए बदलाव?

‘धुरंधर’ के मेकर्स यानी आदित्य धर फिल्म्स ने फिल्म की री-रिलीज़ का फैसला अपनी मर्जी से लिया है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म के कुछ डायलॉग्स, जिनमें ‘बलोच’ (Baloch) और ‘इंटेलिजेंस’ (Intelligence) जैसे शब्द शामिल थे, उनपर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. अब कंट्रोवर्सी से बचने और सभी ऑडियन्स तक फिल्म की कहानी पहुंचाने के लिए मेकर्स ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से कॉन्टेक्ट किया और चैंजेज के लिए परमिशन ली. ये बदलाव सिनेमैटोग्राफ रूल्स ऑफ एक्ट 31 के तहत किए गए हैं.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

यह भी पढ़ेंः चीन को लगी मिर्ची! Salman Khan की Battle of Galwan पर मचा बवाल, भारत सरकार ने भी दिया करारा जवाब

‘धुरंधर’ की कहानी

‘धुरंधर’ एक स्पाई एक्शन फिल्म है, जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. रिलीज़ के साथ ही इसने करोड़ों लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया था. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के लियारी शहर पर बेस्ड है, जहां रणवीर सिंह एक भारतीय स्पाई बनकर जाते हैं. वो वहां के लोकल गैंग्स और हथियार के डीलर्स के साथ काम करते हैं. फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे बेहतरीन स्टार्स भी हैं. खासतौर से लोग अक्षय खन्ना के काम की तारीफ कर रहे हैं.

 Akshaye Khanna
 Akshaye Khanna

लद्दाख में टैक्स फ्री

‘धुरंधर’ के लिए एक और अच्छी खबर आई है. शुक्रवार को ‘धुरंधर’ को लद्दाख में टैक्स फ्री अनाउंस कर दिया गया. उपराज्यपाल कवविंदर गुप्ता के ऑफिस कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि फिल्म की शूटिंग बड़े लेवल पर लद्दाख में हुई है. ये फैसला फिल्म मेकर्स को सपोर्ट करने और लद्दाख को फिल्म शूटिंग और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. अगर आप भी इस एक्शन पैक्ड फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो अब ये थोड़े बदले हुए अंदाज़ में सभी के लिए उपलब्ध है. वैसे, ‘धुरंधर’ का सीक्वल इसी साल मार्च में रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस बडी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः New Year के पहले वीकेंड पर OTT का धमाका, रिलीज हुईं 5 बड़ी फिल्में और सीरीज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?