New Year OTT Release: नए साल का आगाज़ हो चुका है. ऐसे में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी आपके मनोरंजन का पूरा इंतज़ाम कर दिया है.
01 January, 2026
New Year OTT Release: साल 2026 का पहला हफ्ता है और जश्न अभी शुरू हुआ है. अगर आप नए साल की पार्टियों से थक चुके हैं और अब रजाई में दुबक कर कुछ शानदार देखने का मन बना रहे हैं, तो ये शुक्रवार आपके लिए एंटरटेनमेंट की भरमार लेकर आया है. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने आपके पहले वीकेंड को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर इमोशन, ड्रामा, सस्पेंस और रोमांस का ऐसा तड़का लगा है कि आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि पहले क्या देखें? ऐसे में आपके लिए इस वीकेंड की वॉचलिस्ट लेकर आए हैं.

हक
इस हफ्ते इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये एक पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1985 के शाह बानो केस से इंस्पायर है. फिल्म में शाजिया बानो (यामी गौतम) की कहानी दिखाई गई है, जिसका पति मोहम्मद अब्बास खान (इमरान हाशमी) उसे और उसके बच्चों को बेसहारा छोड़ देता है. अब्बास यामी को तलाक देकर अपनी चचेरी बहन से शादी कर लेता है. शाजिया हार मानने के बजाय अपने कानूनी अधिकारों के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती है. यामी और इमरान के अलावा फिल्म में शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन भी हैं.
यह भी पढ़ेंः ही-मैन से लेकर महाभारत के कर्ण तक, साल 2025 में इन सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

फॉलो माई वॉयस
अगर आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये स्पेनिश फिल्म आपके दिल को छू लेगी. इसकी कहानी क्लारा नाम की एक लड़की की है, जो बीमार होने की वजह से अपने घर में बंद हो जाती है. इस कैद में क्लारा का सहारा होता है उसका फेवरेट रेडियो शो ‘फॉलो माई वॉयस’ है. वो शो के होस्ट कांग की आवाज की दीवानी हो जाती है. आप वीकेंड पर इस फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

आफ्टर द क्वेक
जापान की ये फिल्म एक डार्क ड्रामा है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें चार अजनबियों की जिंदगी तीन दशकों के गैप में दिखाई गई है. वो 1995 के कोबे भूकंप, 2011 के भूकंप और फिर कोविड-19 के दौरान अपनी लाइफ का सामना करते हैं. ये फिल्म मुश्किल टाइम में एक-दूसरे के साथ आने की कहानी को खूबसूरती से बयां करती है.

लैंड ऑफ सिन
मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए स्वीडिश सीरीज ‘लैंड ऑफ सिन’ एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये कहानी एक जासूस की है, जिसका एक बच्चे के मिसिंग केस से कनेक्शन है. फैमिली के पुराने झगड़े और कई सस्पेंस के साथ ‘लैंड ऑफ सिन’ नेटफ्लिक्स पर आपका इंतज़ार कर रही है.

योर टर्न टू किल
ये नई नेटफ्लिक्स सीरीज एक जैपनीज़ सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा है. कहानी एक न्यू मैरिड कपल की है. वो एक नई बिल्डिंग में रहने जाते हैं, जहां के लोग एक अजीब खेल खेलते हैं. खेल ये है कि वो उन लोगों के नाम बताते हैं जिन्हें मारना चाहते हैं. लेकिन खेल तब डरावना हो जाता है जब सच में मर्डर शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः चीन को लगी मिर्ची! Salman Khan की Battle of Galwan पर मचा बवाल, भारत सरकार ने भी दिया करारा जवाब
