Home Entertainment Fardeen Khan को सिर्फ 10 मिनट में मिली यह फिल्म, एक्टर ने ‘Visfot’ को लेकर खुद किया खुलासा

Fardeen Khan को सिर्फ 10 मिनट में मिली यह फिल्म, एक्टर ने ‘Visfot’ को लेकर खुद किया खुलासा

by Preeti Pal
0 comment
visfot

Fardeen Khan: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘विस्फोट’ (Visfot) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही उन्होंने इस फिल्म के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं.

09 September, 2024

Fardeen Khan: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) लंबे वक्त तक फिल्मों से गायब रहे. फिर उन्होंने इस साल संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) से वापसी की. अब वह अपनी फिल्म ‘विस्फोट’ (Visfot) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म इस वक्त जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. आपको बता दें कि ‘विस्फोट’ के साथ ही फरदीन खान का बॉलीवुड में कमबैक होना था, क्योंकि उन्हें यह फिल्म पहले ऑफर हुई थी.

10 मिनट में मिली फिल्म

PTI के साथ हुए एक इंटरव्यू में फरदीन खान (Fardeen Khan) ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में वापस आने का फैसला किया तब उन्हें सबसे पहले फिल्म ‘विस्फोट’ (Visfot) का ऑफर मिला था. फरदीन खान ने बताया कि विस्फोट के प्रोड्यूसर संजय गुप्ता ने पहली मुलाकात के 10 मिनट के अंदर ही उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़ा दी थी. एक्टर ने बताया कि कमबैक के लिए वह सबसे पहले उन सभी लोगों से मिले जिन्हें वह जानते थे और संजय गुप्ता उन्हीं में से एक थे.

‘विस्फोट’ का धमाका

संजय गुप्ता (SXanjay Gupta) की ‘विस्फोट’ (Visfot) साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉक, पेपर, कैंची’ (Rock, Paper, Scissors) का हिंदी एडेप्टेशन है. इसमें फरदीन खान मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाले एक कैब ड्राइवर के रोल में हैं जो नॉर्मल लाइफ जीना चाहता है लेकिन उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड उसे परेशान करता रहता है. कैसे वो अपनी जिंदगी की उलझनों को सुलझाता है यही फिल्म में दिखाया गया है. वहीं बात करें फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के बारे में तो फरदीन के अलावा ‘विस्फोट’ में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ेंः Shraddha Kapoor की फिल्म ने तोड़ा शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर जारी है Stree 2 की दहाड़

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00