Maharaj Controversy: विरोध प्रदर्शन के बीच गुजरात हाईकोर्ट ने आमिर खान के बेटे की फिल्म ‘महाराज’ की ओटीटी रिलीज पर रोक बढ़ा दी है. जानें फिल्म को लेकर क्यों हो रहा है विवाद.
19 June, 2024
Maharaj Controversy: गुजरात में फिल्म ‘महाराज’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आमिर खान के बेटे जुनैद खान इस फिल्म से अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. हालांकि, उनकी पहली फिल्म विवादों के घेरे में हैं. यही वजह है कि इसकी ओटीटी रिलीज को टाल दिया गया है. जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. मगर विरोध के कारण इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई. वहीं, आज गुजरात हाई कोर्ट फिल्म की रिलीज को लेकर अहम फैसला सुना सकता है.
क्यों हुआ ‘महाराज’ पर विवाद?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ साल 1862 के मानहानि मुकदमे पर आधारित है, जिसकी सुनवाई और फैसला ब्रिटिश जजों द्वारा हुआ था. कुछ हिंदू संगठनों का कहना है कि इस फिल्म में हिंदू धर्म के बारे में गलत धारणाएं दिखाई गई हैं. साथ ही ‘भगवान कृष्ण’ को भी निशाना बनाया गया है. यही वजह है कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय के 8 सदस्यों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है.
हिंदू धर्म की निंदा करती है फिल्म?
याचिकाकर्ताओं ने बताया है कि ब्रिटिश काल की कोर्ट, जिसने मानहानि के मुकदमे का फैसला किया था, ‘हिंदू धर्म की निंदा करती है. वहीं, भगवान कृष्ण के साथ-साथ भक्ति गीतों और भजनों के खिलाफ गंभीर टिप्पणियां भी करती है.’
जारी है विरोध प्रदर्शन
फिल्म के खिलाफ मोरबी और राजकोट जैसी जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गुजरात हाई कोर्ट ने मंगलवार को ‘महाराज’ की रिलीज पर अंतरिम रोक एक दिन के लिए और बढ़ा दी है. आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी. न्यायमूर्ति संगीता विशेन की पीठ ने नेटफ्लिक्स, यशराज फिल्म्स और याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनीं. अब फिल्म की रिलीज को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
