Bade Miyan Chote Miyan: फैन्स काफी वक्त से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. अब ट्रेलर रिलीज़ की तारीख का खुलासा हो चुका है.
25 March, 2024
Bade Miyan Chote Miyan Trailer: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. फिल्म की टीम इस वक्त जमकर प्रमोशन में लगी हुई है. हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अगले महीने ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज़
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में मानुषि छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ-साथ मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ की तारीख भी बता दी है. आपको बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज़ हो रहा है.
जरूरी है एक हिट
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों को ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से काफी उम्मीदें हैं. दोनों ही काफी वक्त से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. वहीं, अक्षय और टाइगर की इस फिल्म के साथ अजय देवगन की ‘मैदान’ भी ईद पर ही रिलीज़ होगी. हालांकि, मैदान के मेकर्स ने अभी तक रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
