Sonakshi Ethnic Looks: ‘हीरामंडी’ वेबसीरीज से फिर चर्चा बटोर रहीं सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक स्टाइल आइकन के रूप में उभरी हैं. वह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में बहुत हसीन लगती हैं. आइए देखते हैं सोनाक्षी के शानदार एथनिक लुक्स.
18 June, 2024
Sonakshi Sinha Traditional Outfits : सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री में वह एक स्टाइल आइकन के रूप में भी उभर रही हैं. एक्ट्रेस वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी खूब जंचती हैं. आइए देखते हैं सोनाक्षी के शानदार एथनिक लुक्स.
लेमन येलो शरारा सूट
सोनाक्षी सिन्हा लेमन येलो और व्हाइट कलर के शरारा सूट में नजर आईं. लेमन येलो शीर दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस इस शरारा लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. लुक में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस ने लॉन्ग गोल्डन ईयररिंग्स, मैचिंग रिंग और एक छोटी स्टोन बिंदी कैरी की है.
व्हाइट शरारा सूट
सोनाक्षी का सफेद कुर्ता और प्लीटेड शरारा लुक रॉयल लुक दे रहा था. उन्होंने इस लुक को हैवी वर्क और शानदार बॉर्डर वाले फ्लोरल प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया था, जो रॉयल और ग्रेसफुल लग रहा है. लुक को कंप्लीट करने के लिए असली सोना ने गोल्डन मांग टीका, नेक पीस और ईयररिंग्स कैरी किए.
लाल सूट
इंडियन क्लासिक लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा का लाल सूट बेस्ट ऑप्शन है. इस शाइनी रेड सूट में सोनाक्षी बला की खूबसूरत लग रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और बालों को मिड पार्टिशन में खुला रखा है.
ग्रीन सूट
इस डार्क ग्रीन कलर के सूट में ट्रेडिशनल गजरा और बालों का जूड़ा बनाए हुए सोनाक्षी शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. यह आउटफिट ट्रेडिशनल के साथ-साथ लुक में मॉर्डन टच भी जोड़ता है. लुक को आकर्षक बनाने के लिए असली सोना ने ग्रीन बिंदी, गोल्डन-ग्रीन ईयररिंग्स, चोकर, कंगन और रिंग कैरी की.
व्हाइट-गोल्डन सूट
इस व्हाइट सूट में सोनाक्षी किसी महारानी जैसी लग रही हैं. सूट को गोल्डन कढ़ाई और गोटा-पट्टी से सजाया गया है. लुक को रॉयल बनाने के लिए असली सोना ने गोल्डन पर्ल ईयररिंग्स, स्टोन बिंदी और गोल्डन मिरर जूतियां कैरी की हैं.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
