Home मनोरंजन Weekend Entertainment: ये फिल्में रखेंगी आपके वीकेंड का ध्यान, रोमांस और सस्पेंस को एंजॉय करें परिवार के साथ

Weekend Entertainment: ये फिल्में रखेंगी आपके वीकेंड का ध्यान, रोमांस और सस्पेंस को एंजॉय करें परिवार के साथ

by Live Times
0 comment
Weekend Entertainment: हर हफ्ते सिनेमा लवर्स के लिए एक टफ टास्क होता है कि वीकेंड पर ऐसा क्या देखें कि हफ्ते भर की थकान उतर जाए.

Weekend Entertainment: हर हफ्ते सिनेमा लवर्स के लिए एक टफ टास्क होता है कि वीकेंड पर ऐसा क्या देखें कि हफ्ते भर की थकान उतर जाए.

Weekend Entertainment: हर हफ्ते सिनेमा लवर्स के लिए एक टफ टास्क होता है कि वीकेंड पर ऐसा क्या देखें कि उनकी हफ्ते भर की थकान उतर जाए. ऐसे में लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर सीरीज या फिल्मों की खोज करते हैं और अपने वीकेंड को मजेदार बनाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं. इनमें से कुछ का मजा आप अपने घर पर बैठकर भी ले सकते हैं.

‘आई वांट टू टॉक’

शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया गया था. पहले ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, इस तारीख को बदलकर 22 नवंबर कर दिया गया. आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं.

‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2

वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखे’ का सीजन 2 भी रिलीज हो चुका है. इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है.

‘ड्यून: पार्ट 2’

‘ड्यून: पार्ट 2’ ने इसी साल मार्च के महीने में बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था. इसी कड़ी में अब ड्यून यूनिवर्स का साम्राज्‍य OTT पर भी दस्‍तक दे रहा है. आप इस सीरीज को घर बैठे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

‘ठुकरा के मेरा प्यार’

श्रद्धा पासी के डायरेक्शन में बनी ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ एक ड्रामा सीरीज है जिसमें दो युवा प्रेमियों कुलदीप और शानविका की दिलचस्प यात्रा को दिखाया गया है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 22 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर शुरू हो रही है.

‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ सीजन-2

सिमरतप्रीत सिंह द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ ‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ में मानवी गगरू और करण वाही मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज का पहला सीजन साल 2023 में अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. ‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ सीजन 2 में ऋत्विक धनजानी भी अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें: Weekend Entertainment: इस वीकेंड ये फिल्में करेंगी आपका मनोरंजन, नहीं होना है बोर तो देखें लिस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?