Home Top News जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत, PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया दुख

जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई मौत, PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने जताया दुख

by Sachin Kumar
0 comment
Zubeen Garg died in accident Festival organiser

Singer Zubeen Garg Dies : सिंगर जुबीन गर्ग की बुधवार को एक घटना में मृत्यु हो गई. वह सिंगापुर में एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस घटना की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दुख व्यक्त किया.

Singer Zubeen Garg Dies : मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का बुधवार को अचानक निधन हो गया और इस खबर को सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध हो गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जुबीन की मौत पर दुख जताया. पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने बताया कि असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ नौका पर यात्रा के लिए गए थे और तभी सिंगापुर में एक घटना हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गई. तीन दिवसीय महोत्सव 19 सितंबर से शुरू होने वाला था. इतनी बड़ी त्रासदी के बाद महोत्सव को रद्द कर दिया गया.

आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं : PM

जुबीन गर्ग बुधवार को सिंगापुर पहुंचे थे और कल महोत्सव में हारे साथ रहने वाले लोगों से मिलने और बातचीत करने वाले थे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने एक अपने एक्स पोस्ट किया और लिखा कि लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनकी प्रस्तुतियां सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति.

निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग के सिंगापुर में निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जो कभी नहीं भरेगा. अपने ‘या अली’ गीत के लिए मशहूर गर्ग का दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. शाह ने आगे कहा कि असम के एक प्रतिष्ठित गायक, संगीतकार और फिल्मी हस्ती जुबीन गर्ग के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. गर्ग ने अपनी सुनहरी आवाज से दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और अपने कालातीत संगीत से पूरे भारत में एकता के सूत्र बुने. उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और लाखों अनुयायियों के साथ हैं.

उच्चयोग के साथ मिलकर काम कर रहे

श्यामकानु महंत ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तब से वे आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए उच्चयोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. महंत ने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है और हम अपने दुख की गहराई को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस त्रासदी को देखते हुए हम यह कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पारस्परिक हितों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखे, सऊदी-पाक समझौते पर बोला भारत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?