Home पर्यावरण Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले चार दिन रहेगी भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले चार दिन रहेगी भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

by Pooja Attri
0 comment
Weather Update: दिल्ली NCR में अगले चार दिन रहेगी भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

Delhi Weather: रविवार को भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 की रीडिंग के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

05 May, 2024

Weather forecast update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. विभाग ने दोपहर में तेज हवाएं चलने और अधिकतम टेंपरेचर 41 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान लगाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 31% दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 की रीडिंग के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. इसमें 0-50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में 500 से ऊपर का AQI आता है.

मौसम की खराब श्रेणी

इस दौरान तापामान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा जो 40.3 डिग्री सेल्सियस है. वहीं कम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस देखा गया. मौसम विभाग ने बताया, सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रहा जिसका अधिकतम टेंपरेचर 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुंगेशपुर 42.1 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 42.4 और नजफगढ़ में 42.5 पीतमपुरा में अधिकतम टेंपरेचर रहा. शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक्यूआई 281 दर्ज हुआ जो मौसम की खराब श्रेणी है.

बढ़ा प्रदूषण

शनिवार को राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज हुआ. वही शुक्रवार को एक्यूआई 264 दर्ज हुआ. भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) की मानें तो पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर से शनिवार को औसत 16 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली. सीपीसीबी के मुताबिक, गुरुग्राम NCR का सबसे ज्यादा 351 एक्यूआई देखा गया जो बहुत खराब श्रेणी है. वहीं फरीदाबाद में 272, ग्रेटर नोएडा में 260, गाजियाबाद में 210 और नोएडा में 235 एक्यूआई दर्ज हुआ.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?