Home Top News दिल्ली में अब भी जारी है जहरीली हवा का आतंक, 233 दर्ज हुआ AQI; हल्की ठंड का असर

दिल्ली में अब भी जारी है जहरीली हवा का आतंक, 233 दर्ज हुआ AQI; हल्की ठंड का असर

by Live Times
0 comment
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान AQI 400 के पार पहुंच गया है.

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. इसके कारण लोगों को कई हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर तो वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को आसमान में धुंध और कोहरे की एक परत छाई हुई है. इसके चलते केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का AQI बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. राजधानी में AQI 233 दर्ज किया गया है.

नोएडा में इतना है AQI

वहीं, अगर नोएडा की बात करें तो यह भी खराब श्रेणी बना हुआ है. यहां पर आज के दिन AQI 292 रिकॉर्ड किया गया. गाजियाबाद में खराब श्रेणी में 298 और गुरुग्राम में 276 दर्ज किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक AQI 491 रहा.

स्मॉग की वजह से घटी दृश्यता

दिल्ली में लगातार प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो रही है जिसके कारण स्मॉग की परत जम गई है और दृश्यता में गिरावट आई है. इससे पहले शनिवार रात दृश्यता के स्तर में भी खासी गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग की माने तो सफदरजंग एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर घटकर 900 मीटर जबकि IGI एयरपोर्ट पर महज 1300 मीटर रह गया.

दीवाली के बाद नहीं कम हो रहा है प्रदूषण

राजधानी में आज AQI 233 रिकॉर्ड किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. PM2.5 का लेवल 228 और PM10 150 पहुंच चुका है. इसके कारण दिल्ली की हवा दिन पर दिन प्रदूषित हो रही है. इसमें बच्चों-बुजुर्गों और सांस रोगियों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दीवाली के बाद से ही AQI नीचे नहीं आ रहा है. जबकि शुक्रवार को 288 के मुकाबले नीचे आया है

हल्की ठंड का होने लगा है एहसास

हालांकि, नवंबर की शुरुआत हो चुकी है जिसके साथ ही हल्की-हल्की सर्दी का असर भी दिखने लगा है. रात में तापमान में 13 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि दिन अभी गर्म हो रहे हैं. लेकिन महीने के अंत तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी और कड़ाके की सर्दी का असर दिसंबर में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: राजधानी में कल हो सकती है Cloud Seeding, प्रदूषण कम करने के लिए सरकार का कदम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?