Uttar Pradesh heavy Rain Alert : दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी ने जमकर कहर बरपाया. हालांकि, इस दौरान चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई लोगों की मौत भी हो गई.
Uttar Pradesh heavy Rain Alert : दिल्ली-नोएडा में जमकर बारिश बरसी और इस दौरान चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस दौरान तूफानी अंदाज में आई आंधी ने लोगों का भारी नुकसान कर दिया. नोएडा और दिल्ली में देखा गया कि भारी संख्या में बिजली के खंबे जमीन पर पसरे मिले और कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए. इसी कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर जिले में भारी बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में 21 मंजिला इमारत की ग्रिल गिरने से 60 वर्षीय महिला और उसके चार वर्षीय पोते की मौत हो गई.
तीन लोगों की मौत में एक शिक्षक भी शामिल
वहीं, गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि दादरी में एक पेड़ गिरने से एक स्कूल शिक्षक की मौत हो गई. ओमीक्रॉन सेक्टर-3 में मिगसन अल्टीमो अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में एक आईटी पेशेवर की सास और और बेटे की मौत हो गई. आपको बताते चलें कि 21 मंजिला टॉवर के ऊपर से एक भारी ग्रिल गिर गई और वे तेज हवा से बचने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके पोते ने पास के ही एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था. दूसरी तरफ से सोसाइटी के एक निवासी ने बताया कि घटना टॉवर नंबर-4 के पास हुई. महिला और उसका पोता टॉवर में घुसने के लिए दौड़ रहे थे और उसी दौरान इमारत के ऊपर लगी एक भारी ग्रिल उनके ऊपर गिर गई.
स्कूल में हुई पेड़ गिरने से शिक्षक की मौत
बता दें कि दादरी में स्थित डीएवी स्कूल के शिक्षक रामकिशन पर भारी पेड़ गिर गया और इसके बाद मौके पर ही मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि NTPC परिसर में हुई इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आंधी और तूफान की वजह से ऊंची इमारतों पर लगे कई पेड़, यातायात खंबे और शेड उखड़ कर जमीन पर गिर गए. खंबे उखड़ने की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई और देर रात पर बिजली एक फिर से चालू की गई. इसके साथ ही सड़कों पर पेड़ गिरने से गुरुवार को कई जगहों से यातायात प्रभावित होने की खबर भी सामने आई है. इसी बीच दिल्ली में जब पेड़ गिरने की सूचना प्रशासन को मिली तो तत्काल प्रभाव से अग्निशमन की गाड़ियां भेजी गईं और जमीन पर पेड़ों को नीचे गिरा दिया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से दी राहत, तो कहीं दिखाया रुद्र रूप, जानें पूरी अपडेट
