Delhi Weather Update: राजधानी में भीषण गर्मी के बाद आई राहत की बारिश से काफी नुकशान हुआ है. एक ओर जहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर जन-धन की हानि ने चिंता बढ़ा दी है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में मई की तपती गर्मी के बीच मंगलवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से काफी नुकसान हुआ.मेट्रो, सड़क और हवाई यातायात भी इस बदले मौसम से प्रभावित हुई, वहीं बिजली कटने से कपनियों की तरफ से जानकारी दी गयी.
अचानक बदला राजधानी का मौसम
दिल्ली में मंगलवार को दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन शाम होते-होते तेज हवा, बारिश और ओलों के साथ मौसम ने रुख बदला. लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगह लोग बारिश और ओलों से बचने के लिए छत और शेल्टर की तलाश में भागते नजर आए.
कहीं उखड़े पेड़ तो कहीं उड़ी बिजली
चिलचिलाती गर्मी के बाद दिल्ली में जहां मौसम सुहाना हुआ तो वही कई इलाको में बिजली के खंबे उड़े तो कहीं पेड़ ही गिर गए. इसी के साथ निजामुद्दीन इलाके में हाई मास्क लाइट का खंभा गिरने से एक विकलांग व्यक्ति की मौत हो गई. खंभा उसकी ट्राईसाइकिल पर गिरा, जिससे एक कार को भी नुकसान पहुंचा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ और होर्डिंग गिर गए. कुछ स्थानों पर मकान भी ढह गए.
यातायात बुरी तरह प्रभावित, मेट्रो और उड़ानों पर असर
दिल्ली एनसीआर में रेड, येलो और पिंक लाइन की मेट्रो सेवाएं मौसम के चलते प्रभावित रहीं. कई मेट्रो ट्रैक पर पेड़ और अन्य वस्तुएं गिर गईं, जिससे अस्थायी रूप से ट्रेनें रोकी गईं. नोएडा मेट्रो ने कुछ समय के लिए अपना संचालन पूरी तरह बंद कर दिया. इतना ही नहीं हवाई सेवाएं भी इस आंधी-बारिश से प्रभावित हुईं. श्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को खराब मौसम के चलते आपात लैंडिंग करनी पड़ी. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

बिजली गुल, कंपनियों ने दी सफाई
आंधी और बारिश के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. बीएसईएस और टाटा पावर-डीडीएल दोनों ने स्थिति को लेकर बयान जारी किया.
बीएसईएस ने कहा:
शहर में पेड़ों और उनकी शाखाओं के बिजली लाइनों पर गिरने से कई इलाकों में बिजली बाधित हुई. ऑपरेशन और रखरखाव टीम हाई अलर्ट पर है. कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी.
टाटा पावर-डीडीएल ने बताया:
बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, बुराड़ी समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत तेजी से की जा रही है. टीमों को कुछ इलाकों में पहुंचने में पेड़ गिरने के कारण बाधा आ रही है.
नागरिकों से संयम बरतने की अपील
दोनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि बहाली कार्य में तेजी लाई जा रही है और जन-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में राहत की बारिश! लोग बोले ओले-ओले लेकिन रुक गई मेट्रो और ट्रैफिक की रफ्तार
