Delhi Weather Update : दिल्ला समेत यूपी के कई राज्यों में रात को जमकर बारिश हुई है जिसके बाद से मौसम अच्छा हो गया है. हालांकि, इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
Delhi Weather Update : देश की राजधानी समेत यूपी के कई राज्यों में रात को झमाझम बारिश हुई है. इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन बारिश की वजह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. कई इलाकों में जलभराव हो गया, तो वहीं कुछ जगहों पर भयंकर जाम लग गया. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के लिए 3 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगस्त और सितंबर के महीने में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी-उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, रविवार के लिए भी यूपी के उत्तरी हिस्से और उत्तराखंड के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बिहार के उत्तरी हिस्से में 3 अगस्त को भी भारी बारिश की आशंका जताई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.
इन राज्यों में आज होगी जोरदार बारिश
IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में 3 अगस्त यानी आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
अगस्त और सितंबर में भी होगी बारिश
साथ ही मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर के महीने में भी अच्छी बारिश होने की आशंका जताई है. जून में सामान्य से 9 फीसदी और जुलाई में 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. वहीं, बिहार में अब तक सामान्य से 40% कम बारिश दर्ज की गई है.
कुछ दिनों तक ज्यादा बारिश की संभावना
हालांकि, मानसून ट्रैक के अनुसार अगस्त महीने में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. हिमालय से निकलने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भी अगले कुछ दिनों तक अधिक बारिश की आशंका जताई गई है. अगर ऐसा होता है तो उत्तर बिहार को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Monsoon Update : बारिश का कहर ले रहा लोगों की जिंदगियां, कहीं बादल तो कहीं लैंडस्लाइड बन रहा है खतरा
