Monsoon Update Today : मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी से लेकर पहाड़ी इलाके भी शामिल हैं
Monsoon Update Today : मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार कई दिनों से राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं लोगों को जाम जैसी समस्याओं से डील करना पड़ रहा है. हालांकि, आज भी मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें राजस्थान से लेकर दिल्ली का नाम शामिल है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में आज भी जोरदार बारिश हो सकती है जिसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बिहार, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि यूपी के 6 जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है.
राजस्थान में इस साल अच्छी बारिश
वहीं, राजस्थान में बीते दो दिनों से रेड अलर्ट जारी है. आज भी यहां पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. जिन जगहों पर बारिश होने वाली है उनमें बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत 6 जिलों में जोरदार वर्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : नदियों और नालों में उफान, आम जन हुआ परेशान; IMD ने सतर्क रहने की दी जानकारी
इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने बिहार के साथ-साथ हिमाचल और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. हालांकि, यहां पर कई बार बादल भी फट चुके हैं जिसकी वजह से लोग डरे हुए हैं. चंडीगढ़-मनाली हाइवे सहित हिमाचल की सड़कों को बंद कर दिया गया है.
राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बीते दिन तेज बारिश हुई है. वहीं, आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather Report : दिल्ली में आज होगी जोरदार बारिश, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
