Weather Update For Today : दिल्ली में मॉनसून के बाद अब लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
Weather Update For Today : दिल्ली में भारी बारिश के बाद अब लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. IMD ने आने वाले 3-4 दिन के लिए पारा बढ़ने की चेतावनी दी है. हालांकि, कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी कियी गया है. पंजाब में नदियों का जलस्तर घटने लगा है जिसकी वजह से लोगों को राहत मिली है.
यूपी-बिहार में होगी बारिश
यहां पर बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 सितंबर से भारी बारिश का अनुमान जताया है. बिहार में 13 सितंबर तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब में अगले 2-3 दिनों के लिए बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पंजाब में घटा जलस्तर
वहीं, दूसरी ओर पंजाब में नदियों का जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिली है. लेकिन 12 सितंबर तक भारी बारिश के अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
बिहार में बरसेंगे बादल
बिहार में मॉनसून का सितम अभी कम नहीं होने वाला है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
बीमारियों का खतरा
राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को न केवल रहने और खाने की दिक्कत हो रही है बल्कि उनके बीच बीमारियों का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है. इस दौरान बुखार, दाने और फंगल इंफेक्शन के मरीज डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से पंजाब तक बाढ़ से मचा हाहाकार, यमुना खतरे के निशान से ऊपर; पंजाब में भी उफान पर नदियां
ट्रैफिक भी बढ़ा रहा परेशानी
कई इलाकों में जलभराव के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिख रही है. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार बनती जा रही है. पुलिस को कई जगह डायवर्जन लगाना पड़ा. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि यमुना में कोई भी नहाने, नाव चलाने या घूमने के लिए न उतरे.
राजस्थान में भी बरसेंगे बादल
राजस्थान में अगले 4 दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 13 सितंबर तक ज्यादातर जगहों पर मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भी होगी बारिश, कम हो रहा यमुना का जलस्तर; जानें इन राज्यों का हाल
