Delhi Rain Update : देश की राजधानी दिल्ली में रातभर बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
Delhi Rain Update : देश की राजधानी में मौसम ने करवट बदल ली है. रातभर हुई लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान 7 डिग्री तापमान गिरा. वहीं, मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चलने की उम्मीद जताई गई है. लोगों को इस सीजन में पहली बार हल्की-हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. IMD की माने तो 7 अक्टूबर को भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जिससे मौसम का यह सुहावना दौर जारी रहेगा.
दिल्ली में कितना लुढ़का पारा ?
6 अक्टूबर की सुबह जब दिल्लीवासी की नींद खुली तो आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश सड़कों को भींगा रही थीं. दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए और बीच-बीच में फुहारें पड़ती रहीं. इसके चलते तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम यानी 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिससे ठंडक का एहसास होने लगा.
यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के कई राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा हाल
वहीं, आने वाले दिनों में राजधानी में ठंडी दस्तक दे सककी और 8 से 12 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसका असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और विदर्भ तक देखने को मिल रहा है.
दिल्ली की हवा में सुधार
बारिश ने दिल्ली की हवा को भी साफ कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार को राजधानी का AQI 105 दर्ज हुआ, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, जो 5 अक्टूबर को यह 159 पर था, यानी 24 घंटे में ही 54 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: राजधानी में छाए बादल, हुई बारिश; गर्मी से मिली राहत-ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट
