Home राज्यBihar मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी इलेक्शन

मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी इलेक्शन

by Live Times
0 comment
Bihar Elections 2025:

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. तारीखों के एलान के बाद कई तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके बाद से सियासी हलचल तेज हो गई और टिकट वितरण को लेकर गरमाहट बढ़ने लगी है. इस बीच एक खबर सामने आई है कि बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर भी इस बार चुनाव लड़ सकतीं हैं. BJP के नेता नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मैथिली ठाकुर की मुलाकात के बाद से कयासों लगाए जो रहे हैं जिसपर उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी.

मेथिली लड़ सकती हैं चुनाव

मैथिली ठाकुर इस साल 25 की हुई हैं. अगर 2025 में BJP उन्हें टिकट देती है तो दो सीटें ऐसी हैं जहां से मैथिली को मौका मिल सकता है. पहली सीट है बेनीपट्टी और मैथिली वहीं की रहने वाली हैं. बेनीपट्टी सीट जाति के हिसाब से ब्राह्मणों का गढ़ माना जाता है. यहां से चुनाव में जीतने या हारने वाले ब्राह्मण जाति से ही रहे हैं. इसपर मैथिली ने कहा कि उन्हें BJP से टिकट मिलता है तो वे इसे छोड़ना नहीं चाहेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहती हैं. दरभंगा और मधुबनी दोनों उनके घर जैसे हैं. अगर पार्टी मौका देती है तो वो अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर फंसा तेज प्रताप और तेजस्वी में पेच, सम्मान करने की दी हिदायत; RSS पर ये बोले

अलीनगर सीट को लेकर विवाद

मैथिली ने दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. इस सीट पर वर्तमान में BJP के मिश्री लाल यादव विधायक हैं. अलीनगर सीट पर BJP के लिए उम्मीदवार चुनना थोड़ा कठिन हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान विधायक मिश्री लाल यादव हाल ही में हॉर्स ट्रेडिंग के एक मामले में फंसे थे और बिहार पुलिस की ईओयू टीम ने उनसे पूछताछ की थी. इस विवाद के चलते BJP अलीनगर में अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है.

बेनीपट्टी का कैसा रहा है इतिहास

बता दें कि साल 1972 में मधुबनी जिला बना. उसके बाद से अभी तक तेज नारायण झा ने साल 1972, 1977, युगेश्वर झा 1980, 1985, 1990 और फरवरी 2005 में चुनाव जीते. विनोद नारायण झा BJP से साल 2010 में जीते थे. पूर्व विधायक युगेश्वर झा की बेटी भावना झा कांग्रेस से ने 2015 में यहां से जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं को भेजे गए 10 हजार रुपये, नीतीश ने किया एलान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?