28 December 2023
नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस के 10,000 जवानों को तैनात किया जाएगा। ये पुलिसकर्मी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाएगें। इसके लिए 250 टीमें बनाई जाएगीं, और 450 मोटरसाइकिल भी तैनात रहेंगी। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। इसके साथ ही 31 दिसंबर रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम किए जाएगें।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन जगहें पर बड़ी तादात में लोगों के जुटने की संभावना है वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। उसी हिसाब से यातायात का प्रबंधन किया जायेगा। खतरनाक और स्टंट ड्राइविंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
